Bhopal Traffic Divert: मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री का शपथ समारोह आज, इन रास्तों से जरा बचकर निकलें; बदल गई है ट्रैफिक व्यवस्था
आज मध्य प्रदेश में नई सरकार और मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा। इस बीच कार्यक्रम लाल परेड मैदा में आयोजित किया जाना है। लिली टॉकीज चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर रोशनपुरा चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर पोलीटेक्निक चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर बाणगंगा चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर और कोर्ट चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर सामान्य यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

जेएनएन, भोपाल। आज मध्य प्रदेश में नई सरकार और मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा। इस बीच कार्यक्रम लाल परेड मैदा में आयोजित किया जाना है। क्योंकि कार्यक्रम में दिग्गजों का जमघट जुड़ेगा और लोगों की भीड़-भाड़ भी अच्छी खासी रहेगी। इस वजह से सुबह नौ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लाल परेड मैदान के आसपास यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके अतिरिक्त शहर के कुछ मार्ग भी परिवर्तित रहेंगे।
ये मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित
लिली टॉकीज चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर, रोशनपुरा चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर, पोलीटेक्निक चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर, बाणगंगा चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर और कोर्ट चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर सामान्य यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
लोक परिवहन एवं आम वाहनों के लिए डायवर्सन एवं यातायात व्यवस्था- रोशनपुरा चौराहा से भारत टाकीज की ओर एवं टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले समस्त वाहन (दो-पहिया, चार पहिया, एवं लोक परिवाहन) अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-एक से होते हुये बोर्ड आफिस चौराहा, डीबी सिटी, प्रेस काम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू आफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे।
भारत टाकीज से रोशनपुरा की ओर, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर जाने वाले समस्त वाहन (दो-पहिया, चार पहिया एवं लोक परिवाहन) भारत टाकीज से पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक, ईओडब्ल्यू आफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस काम्प्लेक्स, डीबी माल, बोर्ड आफिस चौराहा से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे।
कार्यक्रम में शामिल होने वालों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था
वीआइपी (विधायक गण)- कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वीआइपी वाहनों की पार्किंग एमवीएम मैदान, एमएलए रेस्ट हाउस एवं जेल मुख्यालय परिसर में रहेगी।- ग्वालियर, गुना से राजगढ़-ब्यावरा होकर आने वाले कार्यकर्ताओं के दो पहिया/चार पहिया वाहन लालघाटी चैराहा से वीआइपी रोड, पोलीटेक्निक चौराहा, बाणगंगा चौराहा होकर टीटी नगर दशहरा मैदान पहुंचकर पार्क किए जा सकेंगे।
इंदौर, उज्जैन, देवास से सीहोर होकर आने वाले कार्यकर्ताओं के दो पहिया/चार पहिया वाहन लालघाटी चैराहा से वीआइपी रोड, पोलीटेक्निक चौराहा, बाणगंगा चौराहा होकर टीटी नगर दशहरा मैदान पहुंचकर पार्क किए जा सकेंगे।- सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, बैतूल से होकर आने वाले कार्यकर्ताओं के दो पहिया/चार पहिया वाहन होशंगाबाद रोड से व्यापमं चौराहा होकर 1250 चौराहा से होकर शोर्य स्मारक रोड (ठण्डी सड़क) पहुंचकर पार्क किए जा सकेंगे। -विदिशा, बैरसिया होकर पुराने शहर से आने वाले कार्यकर्ताओं के दो पहिया/चार पहिया वाहन भारत टाकीज के पास सेन्ट्रल लायब्रेरी मैदान में पार्क किए जा सकेंगे।
कार्यक्रम में आने वाली बसों के मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था
ग्वालियर, गुना से राजगढ़-ब्यावरा होकर आने वाले कार्यकर्ताओं की बसें लालघाटी चैराहा से वीआइपी रोड, पोलीटेक्निक चौराहा, स्मार्ट रोड पर पार्क हो सकेंगी।
इंदौर, उज्जैन, देवास से सीहोर होकर आने वाले कार्यकर्ताओं की बसें लालघाटी चौराहा से वीआइपी रोड, पोलीटेक्निक चौराहा स्मार्ट रोड पर पार्क हो सकेंगी।- सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, बैतूल से होकर आने वाले वाले कार्यकर्ताओं की बसें होशंगाबाद रोड से बोर्ड आफिस चौराहा होकर वल्लभ भवन रोटरी से विधान सभा रोड एवं मत्रांलय से विधान सभा आनस्ट्रीट पार्किंग में पार्क हो सकेंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।