RS चुनावः उम्मीदवारों के नामों का हुआ एलान, कुमार पर जताया 'अ-विश्वास'
राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों में संजय सिंह के अलावा जो दो नाम आए हैं, उनमें से दोनों बाहरी हैं।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा चुनाव के लिए संजय सिंह के अलावा नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता के नाम शामिल हैं। वहीं, राज्यसभा भेजे जाने की आस लगाए AAP के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास को तगड़ा झटका लगा है।
पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (PAC) की बैठक में चर्चा के बाद तीनों नामों का एलान किया गया है। संजय सिंह के अलावा जो दो नाम आए हैं, उनमें से दोनों ही बाहरी हैं। जानकारी सामने आ रही है कि कुमार विश्वास के नामों पर चर्चा तक नहीं हुई।
यह भी पढ़ेंः विश्वास ने खोला राजः केजरीवाल ने कहा था 'आपको मारेंगे पर शहीद नहीं होने देंगे'
जहां नारायण दास गुप्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं, वहीं सुशील गुप्ता कांग्रेस नेता रहे हैं। 2013 में कांग्रेस के टिकट से मोती नगर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।
पीएसी की बैठक के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नामों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीनों नामों में संजय सिंह का नाम पहला है।
अरविंद केजरीवाल की जगह मनीष सिसोदिया पत्रकार वार्ता में पहुंचे। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के लिए 18 बड़े नामों पर चर्चा की गई, मगर वे लोग राजी नहीं हुए। पार्टी के कुछ नामों पर भी चर्चा हुई। बुधवार को 3 नाम पार्टी नेता संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता व सुशील गुप्ता के नाम फाइनल हुए।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिन लोगों से राज्यसभा जाने के लिए चर्चा की गई उनमें से ज्यादातर लोगों ने कहा, हमने पूरी ईमानदारी से काम किया है। अगर हम राज्यसभा गये तो हमारी आजादी नहीं बचेगी लोग इसे राजनीति से जोड़कर देखेंगे इसलिए लोगों ने मना कर दिया। कुछ ने कहा कि हम आपकी पार्टी से काम करना चाहते हैं लेकिन अगर अभी राज्यसभा गए तो हमारी सात पीढ़ियों का हिसाब होगा। हमें बर्बाद करने की कोशिश करेंगे। इस डर से भी लोगों ने मना कर दिया। हालांकि सबने हमें समर्थन देने की बात कही।
राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि ये तीनों नाम पहले से ही तय थे।
आम आदमी पार्टी के बागी और करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर बाहरी लोगों को टिकट दिया गया है।
AAP के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास को तो पीएसी की बैठक तक में नहीं बुलाया गया था। इसके पीछे बताया जा रहा है कि कुमार विश्वास राज्यसभा भेजे जाने के लिए काफी पहले से अपना दावा कर रहे थे और संजय सिंह का नाम इन दिनों सर्वाधिक चर्चा में रहा था।
जानें उम्मीदवारों के बारे में
संजय सिंहः आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह अब भारतीय राजनीति में भी जाना पहचाना नाम बन गए हैं। अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबियों में से एक संजय सिंह को पंजाब चुनाव के दौरान बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। वह अहम मुद्दों पर मीडिया में पार्टी की ओर से अपने विचार रखते रहे हैं।
नारायण दास गुप्ताः देश की आर्थिक स्थिति पर काम करने वालों में एक है।
सुशील गुप्ताः बीते काफ़ी समय से वो शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और चैरिटी भी कर रहे हैं।सुशील गुप्ता का हरियाणा में अच्छा नेटवर्क है साथ ही वो वैश्य समाज मे भी अच्छी साख रखते हैं जिससे पार्टी को हरियाणा में अपना बेस तैयार करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः RS चुनावः कुमार पर फिर 'विश्वास' का संकट, PAC बैठक में आज तय होंगे तीनों नाम
जानें क्या PAC
बता दें कि पीएसी आम आम आदमी पार्टी की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है। कुमार विश्वास भी पीएसी के सदस्य हैं।कुमार विश्वास के कार्यलय ने इस संबंध में कहा कि हमें पीएसी मीटिंग की कोई जानकारी नहीं है।
आम आदमी की पीएसी के सदस्य में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष, गोपाल राय, आतिशी मर्लिना, साधु सिंह और दुर्गेश पाठक शामिल हैं।
इनके अलावा पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (पीएसी) के एक्स ऑफिसियो सदस्य पंकज गुप्ता (पार्टी सचिव), दीपक बाजपाई (पार्टी कोषाध्यक्ष) हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।