Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तीन लोगों को राज्यसभा भेजेगी AAP, कुमार पर फिर 'विश्वास' का संकट

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 03 Jan 2018 12:37 PM (IST)

    राज्यसभा सीट के लिए आस लगाए AAP के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास को झटका लगा है।

    इन तीन लोगों को राज्यसभा भेजेगी AAP, कुमार पर फिर 'विश्वास' का संकट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। राज्यसभा की दिल्ली से तीन सीटों सहित उच्च सदन की पांच सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच जनवरी है। ऐसे कम समय होने के चलते आम आदमी पार्टी (AAP) ने तीनों उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं, जिनका एलान बुधवार शाम तक हो सकता है। हालांकि, नामों के एलान को लेकर कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी नाम काफी सोच समझकर तय किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, राज्यसभा सीट के लिए आस लगाए AAP के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास को झटका लगा है। बताया जा रहा है कि राज्यसभा के लिए कुमार विश्वास का नाम कहीं नहीं आ रहा है।

    यह भी पढ़ेंः RS चुनावः PAC बैठक में होगा उम्मीदवारों का एलान, विश्वास को नहीं बुलाया गया

    यह अलग बात है कि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राज्यसभा के लिए विश्वास का समर्थन करते हैं। गत दिनों कार्यकर्ता विश्वास के समर्थन में आप मुख्यालय पर धरना भी दे चुके हैं। बावजूद इसके कुमार विश्वास के नाम पर मुहर लगना लगभग असंभव नजर आ रहा है। 

    जो जानकारी सामने आ रही है कि उसके मुताबिक, राज्यसभा के लिए दिल्ली से तीन नाम भेजे जाने हैं, जिनमें से दो नाम बाहरी हैं। इनमें आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह के अलावा सुशील गुप्ता और नवीन गुप्ता के नाम तय कर दिए गए हैं।

    यह भी बताया जा रहा है कि बुधवार को AAP की राजनैतिक मामलों की कमेटी (पीएसी) में इन नामों पर मुहर लग सकती है।

    बताया यह भी जा रहा है कि AAP कार्यकर्ता जहां संजय सिंह को नाम घोषणा से पहले ही बधाई दे रहे हैं, वहीं, दो अन्य नामों को लेकर कार्यकर्ता नाराज हैं।

    बता दें कि दिल्ली की खाली हो रही तीन सीटों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 5 जनवरी है। दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार होने से तीनों सीटें आप को ही मिलनी हैं।

    इन सीटों के लिए आप की ओर से विभिन्न क्षेत्रों के सात बड़े नामों से संपर्क किया गया था। मगर सभी ने आप की ओर से राज्यसभा जाने के लिए इन्कार कर दिया।

    उसके बाद से सीएम अरविंद केजरीवाल या उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पार्टी नेता संजय सिंह और आशुतोष के नाम को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे। अब जो नाम सामने आए हैं, उनमें से दो बाहरी हैं।

    नवीन गुप्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं, वहीं सुशील गुप्ता कांग्रेस नेता रहे हैं। 2013 में कांग्रेस के टिकट से मोती नगर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।

    जानें चुनाव कार्यक्रम

    इन पांचों सीटों के चुनाव के लिए 29 दिसंबर को ही अधिसूचना जारी कर दी गई थी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच जनवरी है। इसके अगले दिन यानी छह जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि आठ जनवरी है।

    16 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे मतगणना होगी। इन सीटों के लिए 22 जनवरी तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner