Move to Jagran APP

Rajya Sabha Election 2020: गुजरात से कांग्रेस के 58 विधायक जयपुर पहुंचे

Gujarat Congress MLA. गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों पर होने वाले चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग के डर से कांग्रेस ने अपने 58 विधायकों को जयपुर में शिफ्ट कर दिया है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Mon, 16 Mar 2020 07:45 PM (IST)Updated: Mon, 16 Mar 2020 08:12 PM (IST)
Rajya Sabha Election 2020: गुजरात से कांग्रेस के 58 विधायक जयपुर पहुंचे
Rajya Sabha Election 2020: गुजरात से कांग्रेस के 58 विधायक जयपुर पहुंचे

जागरण संवाददाता, जयपुर। Gujarat Congress MLA. कांग्रेस विधायक दल में तोड़फोड़ के भय के चलते गुजरात के 58 कांग्रेस विधायक तीन दिन में जयपुर पहुंचे हैं। शनिवार रात से रविवार शाम तक कुल 37 विधायक जयपुर पहुंचे थे। वहीं, सोमवार को 21 और विधायक जयपुर आए। इन विधायकों को दिल्ली रोड स्थित शिव विलास रिसॉर्ट में ठहराया गया है।

loksabha election banner

गुजरात से राज्यसभा के कांग्रेस उम्मीदवार भरत सिंह सोलंकी और शक्ति सिंह गोहिल भी मंगलवार सुबह तक जयपुर पहुंचेंगे। गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों पर होने वाले चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग के डर से कांग्रेस ने अपने 58 विधायकों को जयपुर में शिफ्ट कर दिया है।

मध्य प्रदेश के विधायकों के भोपाल लौटने के बाद अब राजस्थान के कांग्रेसी गुजरात के विधायकों की आवभगत में जुट गए हैं। जयपुर पहुंचे अधिकांश विधायक सोमवार को रिसॉर्ट में ही रहे। चार विधायक बलदेव ठाकोर, सीजे चावड़ा, विमल चुडासमा और हिम्मत पटेल दोपहर में रिसोर्ट से बाहर निकले और कुछ देर जयपुर भ्रमण के बाद वापस लौट आए। शिव विलास रिसोर्ट के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है। मध्य प्रदेश के विधायकों को तो मीडिया से बात करने अथवा आराम से जयपुर और आसपास के शहरों में भ्रमण की अनुमति थी, लेकिन गुजरात के विधायकों को कड़े पहरे में रखा गया है।

तीन दिन में इस तरह जयपुर आए विधायक

सोमवार को जो 21 विधायक जयपुर आए हैं, उनमें विक्रम माडम, भिखा भाई जोशी, इमरान खेड़ा वाला, ज्ञासुद्दीन शेख, कांति खराड़ी, बृजेश मिर्जा, महेश पटेल, मोहम्मद पीरजादा, अश्विन कोटवाल, सुखराम राठवा, रघु देसाई, अनिल जोशियारा, निरंजन पटेल, गुलाब सिंह राजपूत, मोहन राठौवा, विरजि ठुमर, पूजा वंश, भरत जी ठाकुर, पीडी बसावा, ललित कगथरा, प्रताप दुधात शामिल हैं।

इससे पहले रविवार को जयपुर आने वाले विधायकों में ललित वसोया, संदेश सोलंकी,जसपाल ठाकोर,किरीट पटेल, विमल चुडासमा, बाबू वाजा,सीजे चावड़ा, राजेंद्र ठाकोर, शिवा भूरिया, जसु पटेल, सोलंकी,प्रवीण मुछडीया,कनु बारैकया,कांति परमार, कपाड़वंज से कालू डाभी, झालोद से भावेश कटारा, दाहोद से वजे सिंह पाणेद्रा, गरबादा से चंद्रिका बारैया, पदरा से जसपाल ठाकोर, करजान से अक्षय पटेल शामिल हैं।

वहीं, शनिवार रात को जयपुर आने वाले विधायकों में बलदेव ठाकोर,लखाभाई भरवाड़,कांति परमार, पूनम परमार, जिनी बेन ठाकोर, चंदनजी ठाकोर , रित्विक मकवाना, चिराग कालरिया , बलदेव ठाकोर, नाथाभाई पटेल , हिम्मतसिंह पटेल, इंद्रजीत ठाकोर , राजेश गोहिल , हर्षद रिबदिया और अजीत सिंह चौहान शामिल हैं। 

यह भी पढ़ेंः 'ट्रबल शूटर' बना राजस्थान; अब गुजरात कांग्रेस की मदद करेंगे अशोक गहलोत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.