Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका गांधी के काफिले के सामने यूट्यूबर ने खड़ी कर दी अपनी कार, मचा भारी बवाल और फिर...

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 06:59 PM (IST)

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के काफिले को रोकने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है। मन्नुथी पुलिस ने एलानाडू निवासी अनीश अब्राहम को गिरफ्तार किया और बाद में उसे थाने से जमानत पर रिहा कर दिया। आरोपित ने वायनाड के सांसद के पायलट वाहन के हार्न बजाने से नाराज होकर अपनी कार काफिले के सामने रोक दी थी।

    Hero Image
    प्रियंका गांधी वाड्रा के काफिले को रोकने के आरोप में एक यूट्यूबर गिरफ्तार।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    पीटीआई, त्रिशूर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के काफिले को रोकने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है। घटना के सिलसिले में मन्नुथी पुलिस ने एलानाडू निवासी अनीश अब्राहम को गिरफ्तार किया और बाद में उसे थाने से जमानत पर रिहा कर दिया। उसकी कार भी जब्त कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोच्चि हवाई अड्डे जा रही थीं प्रियंका गांधी

    यह घटना शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे मन्नुथी बाईपास जंक्शन पर उस समय हुई जब प्रियंका गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र और मलप्पुरम जिले में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वंदूर, मलप्पुरम से कोच्चि हवाई अड्डे जा रही थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित ने वायनाड के सांसद के पायलट वाहन के हार्न बजाने से नाराज होकर अपनी कार काफिले के सामने रोक दी थी।

    जब मन्नुथी थाने के सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने उसे हटाने का प्रयास किया तो कथित तौर पर उनकी उनसे झड़प हो गई। पुलिस ने आरोपित खिलाफ जानबूझकर काफिले में घुसने, लोगों की जान खतरे में डालने और पुलिस के निर्देशों की अवहेलना करने का मामला दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें: UP Congress District President List: कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्ष घोषित, 134 नामों पर लगी मोहर