Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baba Balaknath: राजस्थान के मुख्यमंत्री की रेस से बाहर हुए बाबा बालकनाथ? सोशल मीडिया पर इस पोस्ट से किया इशारा

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 10:43 AM (IST)

    राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही 3 दिसंबर को घोषित हो गए हैं लेकिन बीजेपी ने अब तक मुख्यमंत्री के नाम का एलान नहीं किया है। राजस्थान में सीएम पद के दावेदारों में कई नेताओं के नामों की चर्चा है। जिनमें एक नाम बाबा बालकनाथ का भी लिया जा रहा है। हालांकि सीएम पद के नाम को लेकर चल रही चर्चाओं को बाबा बालकनाथ ने खारिज कर दिया है।

    Hero Image
    Baba Balaknath: राजस्थान के मुख्यमंत्री की रेस से बाहर हुए बाबा बालकनाथ? इस पोस्ट से किया इशारा (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही 3 दिसंबर को घोषित हो गए हैं, लेकिन बीजेपी ने अब तक मुख्यमंत्री के नाम का एलान नहीं किया है। राजस्थान में सीएम पद के दावेदारों में कई नेताओं के नामों की चर्चा है। जिनमें एक नाम बाबा बालकनाथ का भी लिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा बालकनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट

    हालांकि, सीएम पद के नाम पर अंतिम फैसला बीजेपी हाईकमान करेगा। इस बीच बाबा बालकनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने पीएम मोदी और पार्टी का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को भी सिरे से खारिज किया है।

    सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करें- बाबा बालकनाथ

    बाबा बालकनाथ ने लिखा- 'पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।'

    यह भी पढ़ें- Rajasthan New CM: राजस्थान के सीएम का जल्द हो सकता है एलान, बीजेपी आज करेगी पर्यवेक्षकों का एलान!

    सांसद से विधायक तक का सफर

    बता दें कि बाबा बालकनाथ साल 2019 में अलवर लोकसभा से सांसद बने थे। हाल ही में संपन्न हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में बाबा बालकनाथ ने तिजारा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद सीएम पद की रेस में उनका नाम भी लिया जा रहा है। हालांकि, अभी तक पार्टी ने किसी भी नाम पर अपनी सहमति दी है। उम्मीद है कि पार्टी जल्द ही किसी नाम पर फैसला ले सकती है। इसके चलते राजस्थान के कई बड़े नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Baba Balaknath: राजस्थान का CM चेहरा... मिलिए 'योगी 2.0' से, यूपी सीएम की तरह लोगों को भाता है बालकनाथ का सनातनी प्रेम