Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lok Sabha Election 2024: वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं CPI उम्मीदवार एनी राजा, जानिए कौन हैं ये?

    Updated: Wed, 03 Apr 2024 12:57 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में CPI की उम्मीदवार एनी राजा मैदान में उतरीं हैं। एनी राजा ने आज ही राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन से पहले उन्होंने रोड शो भी किया। उन्होंने कहा कि मैं वाम मोर्चा के उम्मीदवार के रूप में यहां जीतने के लिए चुनाव लड़ रही हूं।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं CPI उम्मीदवार एनी राजा

    एएनआई, वायनाड (केरल)। कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन को लेकर लगातार उत्तर भारत में कवायद कर रही है लेकिन दक्षिण भारत में वह गठबंधन के साथियों को ज्यादा महत्व नहीं दे रही है। इसी के चलते सीपीआई के साथ केरल में भी उसका गठबंधन नहीं हुआ है और आज सीपीआई ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इसमें वायनाड से प्रत्याशी एनी राजा को उतारा गया है। बता दें कि इस सीट पर राहुल गांधी सांसद हैं और उन्होंने पिछले चुनाव में यहां से बड़ी जीत दर्ज की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतरीं एनी राजा

    वायनाड से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की उम्मीदवार एनी राजा ने बुधवार को कांग्रेस के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार राहुल गांधी के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने से पहले एनी राजा ने निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो भी किया।

    एनी राजा ने रोड शो में भाग लेने के दौरान एएनआई से बात करते हुए कहा, आप एलडीएफ कार्यकर्ताओं और कैडरों और आम जनता को देख सकते हैं। हम सभी खुश हैं कि आज चुनाव नामांकन दाखिल करने का बहुत महत्वपूर्ण दिन है।

    हम लोगों तक पहुंच रहे हैं- एनी राजा

    वायनाड से कांग्रेस पार्टी के प्रमुख उम्मीदवार राहुल गांधी के बारे में बोलते हुए, एनी राजा ने कहा कि वह उनके भाग्य के बारे में चिंतित नहीं हैं और केवल राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी पार्टी के रुख के बारे में लोगों को सूचित करके उनके पास पहुंच रही हैं।

    सीपीआई उम्मीदवार ने कहा, मैं वाम मोर्चा के उम्मीदवार के रूप में यहां जीतने के लिए चुनाव लड़ रही हूं। मुझे इसकी चिंता नहीं है कि उनका बहुमत क्या होगा या उनका भाग्य क्या होगा। हम यहां हैं, हम लोगों तक पहुंच रहे हैं। हम उन्हें बता रहे हैं कि हमारी राजनीति क्या है, सभी राष्ट्रीय मुद्दों पर हमारी स्थिति क्या है, फासीवाद का सवाल है, संघ परिवार है... हमारा विश्वास लोगों और उनकी प्रतिक्रिया के साथ है। हमें विश्वास है, हम यहां चुनाव लड़ने और जीतने के लिए हैं।

    राहुल गांधी द्वारा वायनाड की कथित उपेक्षा की शिकायत करते हुए एनी राजा ने कहा, लोग मेरे पास आ रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने पिछले चुनाव से पहले उस चुनाव चिह्न (कांग्रेस पार्टी) को कभी वोट नहीं दिया लेकिन उन्हें बताया गया कि वह प्रधानमंत्री बनेंगे इसलिए उन्होंने उन्हें वोट दिया था, लेकिन हुआ क्या?

    एनी राजा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

    उन्होंने जोर देकर कहा, वायनाड नाम में मलयालम में केवल चार अक्षर हैं। पांच साल में उन्होंने एक बार भी अपने विधानसभा क्षेत्र का नाम तक नहीं बोला। एनी राजा भी आज ही अपना नामांकन दाखिल करने वाली हैं। वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी भी अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं।

    सीपीआई केरल में सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चे की भागीदार है। जबकि सीपीआई और कांग्रेस विपक्षी इंडिया गुट में भागीदार हैं, दोनों पार्टियां केरल में प्रबल दावेदार हैं और दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ अपने सबसे मजबूत उम्मीदवार उतार रही हैं।

    2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को मिली थी जीत

    2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को वायनाड से 64.7 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 706,367 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहे सीपीआई उम्मीदवार पीपी सुनीर को 25.1 फीसदी वोट शेयर के साथ 274,597 वोट मिले थे।

    2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने 20 में से 19 सीटें जीतीं। जबकि कांग्रेस ने 15 सीटें जीतीं, उसके सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने दो सीटें जीतीं, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने एक और केरल कांग्रेस (एम) ने एक सीट जीती थी।

    यह भी पढ़ें- चीन ने बदले अरुणाचल के इलाकों के नाम तो भड़के असम के सीएम, केंद्र सरकार से तिब्बत को लेकर की ये मांग

    यह भी पढ़ें- Datia Firing News: दतिया टोल प्लाजा पर बदमाशों ने की 15 मिनट तक लगातार फायरिंग, भगदड़ में 2 लोगों की मौत