Mahua Moitra Marriage: कौन हैं Pinaki Misra, जिनसे महुआ मोइत्रा ने रचाई शादी? तस्वीर हुई वायरल
Who is Pinaki Misra तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने बीजू जनता दल के नेता पिनाकी मिश्रा से विवाह कर लिया है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक महुआ ने 3 मई को जर्मनी में गुपचुप शादी रचा ली।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने बीजू जनता दल के नेता पिनाकी मिश्रा (Who is Pinaki Misra) से विवाह कर लिया है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। महुआ ने 3 मई को जर्मनी में गुपचुप शादी रचा ली।
उनके पति पिनाकी मिश्रा ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से बीजू जनता दल के सांसद रहे हैं। ओडिशा के कटक में जन्मे पिनाकी मिश्रा ने अपने संसदीय करियर की शुरुआत 1996 में की थी। ये जीत काफी अहम थी, क्योंकि उन्होंने तत्कालीन केंद्रीय मंत्री ब्रज किशोर त्रिपाठी को हराया था।
सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट
पिनाकी मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट रहे हैं। पॉलिटिक्स और लीगल मामलों में उनका तीन दशकों का लंबा अनुभव है। वह वित्त मामलों की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी और बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के भी सदस्य रहे हैं। पिनाकी मिश्रा को लोकसभा में अपनी बात बेहद शांत और सधे ढंग से रखने के लिए जाना जाता है।
पिनाकी मिश्रा का जन्म 23 अक्तूबर 1959 को हुआ था। उनके पिता का नाम लोकनाथ मिश्रा और मां का नाम बीनापाणि मिश्रा है। पिनाकी मिश्रा ने 16 जनवरी 1984 को संगीता मिश्रा से शादी की थी। वह दो बच्चों के पिता भी हैं। पिनाकी मिश्रा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से बीए ऑनर्स हिस्ट्री और फैकल्टी ऑफ लॉ से एलएलबी की पढ़ाई की है।
ऐसा रहा है पॉलिटिकल करियर
- 1996 में 11वीं लोकसभा का हिस्सा बनने के बाद पिनाकी मिश्रा को विदेश मामलों की स्टैंडिंग कमेटी का सदस्य चुना गया। 2009 में वह दूसरी बार सांसद बनकर लोकसभा पहुंचे। इसके बाद वह फिर से विदेश मामलों की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य बने। उन्हें कमेटी ऑन सबऑर्डिनेट लेजिसलेशन का सदस्य भी चुना गया।
- इस दौरान पिनाकी मिश्रा कानून मंत्रालय की कंसल्टिव कमेटी, सिविल एविएशन की स्टैंडिंग कमेटी और कार्मिक मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के भी सदस्य रहे। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने लगातार तीसरी और चौथी बार जीत हासिल की। 2019 में उन्हें लोकसभा में बीजू जनता दल का लीडर बनाया गया था।
यह भी पढ़ें: TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने जर्मनी में रचाई शादी, BJD नेता बने जीवनसाथी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।