Karnataka: ऑपरेशन लोटस को लेकर कर्नाटक की सियासत गर्मायी, प्रियांक खरगे ने पूछा- क्या है धन का सोर्स?
कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने भाजपा नेता बीएल संतोष पर निशाना साधते हुए धन का सोर्स पूछा। उन्होंने सवाल उठाया कि ऑपरेशन लोटस को अंजाम देने के लिए धन का सोर्स क्या है? इसी बीच प्रियांक खरगे ने बीएल संतोष को चुनौती देते हुए कहा कि मैं उन्हें एक माह का वक्त दूंगा। ऐसे में वह 45 में से कम से कम चार विधायकों को अपने पाले में करके दिखाएं।

बेंगलुरु, आईएएनएस। ऑपरेशन लोटस को लेकर कर्नाटक की सियासत गर्मायी हुई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने दावा किया कि कांग्रेस के 40 से 45 विधायक उनके संपर्क में हैं।
वहीं, कांग्रेस ने बीएल संतोष के दावे पर सवाल खड़ा करते हुए धन का सोर्स पूछा है? सिद्दरमैया सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने शनिवार को सवाल उठाया कि उक्त ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए धन का सोर्स क्या है?
बीएल संतोष को प्रियांक की चुनौती
इसी बीच प्रियांक खरगे ने बीएल संतोष को चुनौती देते हुए कहा कि मैं उन्हें एक माह का वक्त दूंगा। ऐसे में वह 45 में से कम से कम चार विधायकों को अपने पाले में करके दिखाएं। इससे पहले कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने बीएल संतोष के इस दावे को 'सदी का मजाक' करार दिया था।
समाचार एजेंसी आईएएनएस ने प्रियांक खरगे के हवाले से बताया कि आरएसएस के स्वयंसेवकों का दावा है कि वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं हैं, लेकिन वे भाजपा कार्यालय जाते हैं और भाजपा के नेताओं को उपदेश देते हैं।
वहीं, प्रियांक खरगे ने बीएल संतोष को ही निशाने पर लेते हुए सवाल दाग दिया और उनसे जवाब मांगे। प्रियांक खरगे ने कहा,
आपके विधायक ही कह रहे हैं कि लिंगायत समुदाय के नेताओं के टिकट नहीं दिया गया। साथ ही वह यह भी दावा कर रहे हैं कि भाजपा की प्रदेश इकाई में बीएल संतोष के गुट के लिए लिंगायतों को दरकिनार किया गया, लेकिन यह रणनीति विफल रही।
प्रियांक खरगे ने कहा कि बीएल संतोष को पहले इन आरोपों का जवाब देना चाहिए और बाद में वह कांग्रेस के बारे में बात कर सकते हैं।
भाजपा नेता ने क्या कुछ कहा था?
बीएल संतोष ने बेंगलुरु में पार्टी कार्यालय में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि वह एक दिन ऑपरेशन लोटस को अंजाम दे सकते हैं, क्योंकि कांग्रेस नेता उनके संपर्क में हैं। हालांकि, हम अभी ऐसा नहीं चाहते हैं, हम सरकार बनाने का कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।