Bengal Women Video: बंगाल में मणिपुर जैसी घटना, प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी
West Bengal Women Video बंगाल में पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान एक महिला को निर्वस्त्र कर इलाके में घुमाने की बात सामने आई है। घटना के बाद भाजपा ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ममता को अब मणिपुर की तरह आवाज ही नहीं बल्कि एक्शन भी लेना चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए घटना का जिक्र करते ही भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी रोने लगीं।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। पश्चिम बंगाल में मणिपुर जैसी घटना सामने आई है। यहां पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान एक महिला को निर्वस्त्र कर इलाके में घुमाया गया। इस घटना के बाद भाजपा ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ममता को अब मणिपुर की घटना की तरह आवाज ही नहीं एक्शन भी लेना चाहिए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोने लगीं सांसद
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए घटना का जिक्र करते ही भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी रोने लगीं। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ये बहुत दुखद है कि बंगाल में ऐसी घटना हो रही है और कुछ नहीं किया जा रहा है।
Dr @DrSukantaBJP and Smt @me_locket address a press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/tNEjLEFKfb
— BJP (@BJP4India) July 21, 2023
बंगाल में ममता के आने के बाद हिंसा बढ़ी
भाजपा नेता सुकांता ने कहा कि ये हिंसा पश्चिम बंगाल की राजनीति के साथ बहुत वर्षों से जुड़ी हुई है, लेफ्ट के शासनकाल में भी वहां हिंसा होती थी। सुकांता ने कहा कि पहले जो भी हुआ, लेकिन 2011 में ममता बनर्जी ने बंगाल के लोगों को अपनी सरकार आने के बाद आश्वासन दिया था कि ये हिंसा बंद होगी। उन्होंने कहा कि परिवर्तन कुछ नहीं हुआ बल्कि ममता जी की सरकार में हिंसा और ज्यादा बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- Manipur के बाद अब बंगाल के हावड़ा की घटना से देश शर्मसार, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र करके घुमाया गया
एक ही दिन में दो बार लड़कियों को किया गया निर्वस्त्र
सुकांता ने आगे कहा कि मणिपुर में जो घटना हुई वो बहुत दुखद है, ऐसी घटना कहीं भी नहीं होनी चाहिए, लेकिन बंगाल के दक्षिण पांचला में भाजपा की महिला सदस्य को पंचायत चुनाव लड़ने के कारण निवस्त्र करके घुमाया गया। ये भी मणिपुर से कम दुःखद घटना नहीं है।
एक ही दिन में बंगाल के अलीपुर द्वार और वीरभूम में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया। भाजपा ने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ हो रहा है, वह बहुत चिंताजनक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।