Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '...तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन', किरेन रिजिजू ने बताई Waqf Amendment Bill लाने की वजह

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 01:01 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया। उन्होंने यूपीए पर जमकर जुबानी वार किया। रिजिजू ने कहा कि अगर मोदी सरकार अगर ये बिल नहीं लाती तो संसद भवन भी वक्फ का हो जाता। वक्फ ने संसद भवन पर भी अपना दावा किया था। विधेयक पेश करने के दौरान कांग्रेस ने हंगामा किया।

    Hero Image
    लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश (फोटो- संसद टीवी)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भारी हंगामे के बीच इस विधेयक को पेश किया। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने विधेयक का जमकर विरोध किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनको जवाब भी दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह ने कहा कि विधेयक पर बनी जेपीसी कमेटी के सुझाव को कैबिनेट ने मंजूर किया है। ऐसे में प्वाइंट ऑफ ऑर्डर का मतलब नहीं है। अगर अगर ये कैबिनेट के अप्रूवल के बगैर आता तो प्वाइंट ऑफ ऑर्डर कर सकते थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये कांग्रेस के जमाने जैसी कमेटी नहीं है। हमारी कमेटियां दिमाग चलाती हैं।

    किरेन रिजिजू का कांग्रेस पर निशाना

    केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिल में पहले भी संशोधन की कोशिश हुई, 2013 में वक्फ बोर्ड के नियमों में बदलाव हुआ, एक कानून दूसरे कानून से ऊपर नहीं हो सकता।

    यूपीए सरकार ने दिल्ली की 123 संपत्ति वक्फ को दी। अगर बिल नहीं लाते तो संसद भवन भी वक्फ का हो जाता। मोदी सरकार नहीं आती तो पता नहीं कितनी संपत्ति दे देते। हमने संशोधन किया तो इसे गैर-संवैधानिक कहा जा रहा है। पहले कभी वक्फ बिल को गैर संवैधानिक नहीं कहा गया।

    एक दिन हृदय परिवर्तन होगा: रिजिजू

    केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मुझे न केवल उम्मीद है, बल्कि मुझे पूरा यकीन है कि इस विधेयक का विरोध करने वालों के दिलों में भी बदलाव आएगा। हर कोई सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ इस विधेयक का समर्थन करेगा।

    ये भी पढ़ें:

    विधेयक में किसी भी धार्मिक स्थल-मस्जिद में हस्तक्षेप का प्रावधान नहीं, लोकसभा में बोले रिजिजू