'...तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन', किरेन रिजिजू ने बताई Waqf Amendment Bill लाने की वजह
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया। उन्होंने यूपीए पर जमकर जुबानी वार किया। रिजिजू ने कहा कि अगर मोदी सरकार अगर ये बिल नहीं लाती तो संसद भवन भी वक्फ का हो जाता। वक्फ ने संसद भवन पर भी अपना दावा किया था। विधेयक पेश करने के दौरान कांग्रेस ने हंगामा किया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भारी हंगामे के बीच इस विधेयक को पेश किया। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने विधेयक का जमकर विरोध किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनको जवाब भी दिया।
अमित शाह ने कहा कि विधेयक पर बनी जेपीसी कमेटी के सुझाव को कैबिनेट ने मंजूर किया है। ऐसे में प्वाइंट ऑफ ऑर्डर का मतलब नहीं है। अगर अगर ये कैबिनेट के अप्रूवल के बगैर आता तो प्वाइंट ऑफ ऑर्डर कर सकते थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये कांग्रेस के जमाने जैसी कमेटी नहीं है। हमारी कमेटियां दिमाग चलाती हैं।
#WATCH | After introducing the Waqf Amendment Bill in Lok Sabha, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says "A case ongoing since 1970 in Delhi involved several properties, including the CGO Complex and the Parliament building. The Delhi Waqf Board had claimed these as Waqf… pic.twitter.com/qVXtDo2gK7
— ANI (@ANI) April 2, 2025
किरेन रिजिजू का कांग्रेस पर निशाना
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिल में पहले भी संशोधन की कोशिश हुई, 2013 में वक्फ बोर्ड के नियमों में बदलाव हुआ, एक कानून दूसरे कानून से ऊपर नहीं हो सकता।
यूपीए सरकार ने दिल्ली की 123 संपत्ति वक्फ को दी। अगर बिल नहीं लाते तो संसद भवन भी वक्फ का हो जाता। मोदी सरकार नहीं आती तो पता नहीं कितनी संपत्ति दे देते। हमने संशोधन किया तो इसे गैर-संवैधानिक कहा जा रहा है। पहले कभी वक्फ बिल को गैर संवैधानिक नहीं कहा गया।
एक दिन हृदय परिवर्तन होगा: रिजिजू
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मुझे न केवल उम्मीद है, बल्कि मुझे पूरा यकीन है कि इस विधेयक का विरोध करने वालों के दिलों में भी बदलाव आएगा। हर कोई सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ इस विधेयक का समर्थन करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।