'यूपी में योगी भी रिपीट होंगे', लोकसभा में TMC नेता के तंज पर अमित शाह का जवाब
Waqf Bill वक्फ बिल को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण के वक्त तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य ने पूछा- योगी के बारे में कुछ कहेंगे और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तत्काल जवाब दिया- वह भी रिपीट होंगे। शाह ने यह बात उस क्रम में कही जब वह पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की बेचैनी की बात कह रहे थे।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बुधवार को संसद में चर्चा तो वक्फ बोर्ड पर चल रही थी लेकिन एक अवसर ऐसा भी आया जब बहुत थोड़ी देर के लिए यह उत्तर प्रदेश पर भी आ गया और बातों बातों में ही उन लोगों को जवाब मिल गया जो यह अटकल लगा रहे हैं कि वहां योगी राज खत्म होगा।
दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण के वक्त तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य ने पूछा- योगी के बारे में कुछ कहेंगे और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तत्काल जवाब दिया- वह भी रिपीट होंगे। शाह ने यह बात उस क्रम में कही जब वह पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की बेचैनी की बात कह रहे थे।
सीएम योगी को लेकर अलग-अलग अटकलें चल रही
शाह की बात इसलिए अहम है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारे में कुछ लोग इस बात को हवा देने में लगे हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संघ और भाजपा की लाइन से आगे चल रहे हैं। इसी क्रम में कुछ लोग अलग अलग तरह की अटकलें लगा रहे हैं।
वक्फ पर बोलते हुए अमित शाह कह रहे थे कि विपक्ष बेनकाब हो रहा है और आने वाले चुनावों में इसका असर दिखेगा। पश्चिम बंगाल में अगले ही साल चुनाव है और इस लिहाज से तृणमूल कांग्रेस के सदस्य ज्यादा उग्र थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।