Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '...तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, झुकुंगा नहीं', राज्यसभा में खरगे का पुष्पा अंदाज; अनुराग ठाकुर पर बरसे

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 03 Apr 2025 01:03 PM (IST)

    Waqf Bill भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि खरगे ने कर्नाटक में वक्फ की जमीन हड़पी है। भाजपा सांसद के इस दावे पर कांग्रेस ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया। इसी बीच राज्यसभा में बिल पर हो रही चर्चा के दौरान खरगे ने अनुराग ठाकुर के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने राज्यसभा में कहा अगर बीजेपी मुझे डराना चाहती है तो मैं कभी नहीं झुकूंगा।

    Hero Image
    अनुराग ठाकुर ने आरोप पर खरगे ने पलटवार किया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, नई दिल्ली। वक्फ बिल (Waqf  Bill) पर हो रही चर्चा के दौरान बुधवार( 02 अप्रैल) को भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने खरगे पर गंभीर आरोप लगाए। अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि खरगे ने कर्नाटक में वक्फ की जमीन हड़पी है। भाजपा सांसद के इस दावे पर कांग्रेस ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच राज्यसभा में बिल पर हो रही चर्चा के दौरान खरगे ने अनुराग ठाकुर के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने राज्यसभा में कहा, "अगर बीजेपी मुझे डराना चाहती है, तो मैं कभी नहीं झुकूंगा। मैं टूट सकता हूं, लेकिन झुकूंगा नहीं।"

    उन्होंने आगे कहा कि उनका जीवन हमेशा संघर्षों और लड़ाइयों से भरा रहा है, लेकिन उन्होंने हमेशा सार्वजनिक जीवन में उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। खरगे ने अनुराग ठाकुर के आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए माफी की मांग की।

    मैं टूट सकता हूं, लेकिन झुकूंगा नहीं: खरगे

    इसी बीच राज्यसभा में बिल पर हो रही चर्चा के दौरान खरगे ने अनुराग ठाकुर के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने राज्यसभा में कहा, "अगर बीजेपी मुझे डराना चाहती है, तो मैं कभी नहीं झुकूंगा। मैं टूट सकता हूं, लेकिन झुकूंगा नहीं।"

    उन्होंने आगे कहा कि उनका जीवन हमेशा संघर्षों और लड़ाइयों से भरा रहा है, लेकिन उन्होंने हमेशा सार्वजनिक जीवन में उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। खरगे ने अनुराग ठाकुर के आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए माफी की मांग की।

    आरोप साबित हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा: खरगे

    खरगे ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अगर अनुराग ठाकुर अपने आरोपों को साबित नहीं कर सकते, तो उन्हें संसद से इस्तीफा दे देना चाहिए। खरगे ने कहा, "अगर वह साबित कर दें कि वक्फ की किसी भी जमीन पर मेरा या मेरे परिवार का कब्जा है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।" खरगे ने कहा कि वह इन आरोपों से नहीं डरते क्योंकि वह एक मजदूर के बेटे हैं।

    यह भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill LIVE: 'आरोप साबित हुए तो पद से इस्तीफा दे दूंगा', अनुराग ठाकुर के दावे पर भड़के खरगे