Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लालू यादव की इच्छा मोदीजी ने पूरी कर दी', अमित शाह ने संसद में पढ़ा राजद सुप्रीमो का पुराना बयान

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 07:40 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस वक्फ बिल पर चल रही चर्चा में हिस्सा लिया। अमित शाह ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि आप लोग देश तोड़ दोगे। मैं देश के अल्पसंख्यकों को कहना चाहूंगा कि इस बोर्ड में एक भी मुसलमान का हस्तक्षेप नहीं होगा।

    Hero Image
    Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर चल रहे चर्चा में अमित शाह ने हिस्सा लिया।(फोटो सोर्स: एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक को आज लोकसभा में पेश किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बिल पर चल रही चर्चा में हिस्सा लिया। अमित शाह ने वक्फ बिल को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। विपक्ष पार्टियां अल्पसंथख्यकों का डरा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वक्फ परिषद और वक्फ बोर्ड साल 1995 से चल रहा है। सरकारी संपत्ति का दान नहीं किया जा सकता। अपनी संपत्ति का ही दान किया जा सकता है। बिल धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है।

    अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग देश तोड़ दोगे। मैं देश के अल्पसंख्यकों को कहना चाहूंगा कि इस बोर्ड में एक भी मुसलमान का हस्तक्षेप नहीं होगा। बोर्ड में गैर इस्लामी सदस्य नहीं होगा। विपक्ष सिर्फ वोट बैंक के लिए बिल का विरोध कर रही है। 

    वक्फ का पैसा मुसलमानों की भलाई के लिए खर्च हो: अमित शाह

    अमित शाह ने आगे कहा कि वक्फ की संपत्ति और रखाव के लिए यह बिल लाया गया है। हम चाहते हैं कि वक्फ का पैसे मुसलमान के विकास के लिए खर्च हो। दिल्ली में रेलवे की जमीन वक्फ को दे दी गई। मंदिरों  की जमीन वक्फ को दे दी गई। प्रयागराज स्थित आजाद पार्क की जमीन वक्फ को दे दी गई। मुस्लिम समझ जाएंगे कि बिल उनके पक्ष में हैं। 

    'पीएम मोदी ने लालू यादव की इच्छा पूरी कर दी' 

    अमित शाह ने चर्चा के दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने कहा था कि वक्फ को लेकर कड़ा कानून बनना चाहिए। कांग्रेस ने तो नहीं, लेकिन मोदी जी ने लालू यादव जी की इच्छा पूरी कर दी।

    गृह मंत्री अमित शाह ने लालू यादव का पुराना बयान लोकसभा में पढ़ा। अमित शाह ने कहा कि 2010 में लोकसभा में चर्चा के दौरान लालू यादव ने कहा था कि वक्फ को लेकर कठोर कानून बनना चाहिए। संपत्ति अधिग्रहण और दुरुपयोग की हेर-फेर किसी से छिपी नहीं है। लालू यादव ने कहा था कि वक्फ बोर्ड ने सरकार और आम लोगों दोनों की जमीन हड़प ली है, इस पर लगाम लगाने के लिए सख्त कानून की जरूरत है। अमित शाह ने कहा कि लालू यादव की इच्छा मोदी जी ने पूरी कर दी।

    मोदी सरकार ने पिछड़े वर्ग को संवैधानिक अधिकार दिया: अमित शाह

    मोदी सरकार वोट बैंक के लिए काम नहीं करती है। मोदी सरकार में पिछड़े वर्ग को संवैधानिक अधिकार दिया गया। 4 साल में मुसलिम समझ जाएंगे कि ये बिल उनके हित में हैं।

    वक्फ बोर्ड ने कर्नाटक के मंदिर पर क्लेम किया: अमित शाह 

    अमित शाह ने कहा," वक्फ की तरफ से कर्नाटक में एक मंदिर पर क्लेम किया, 600 एकड़ जमीन पर दावा किया गया। ईसाई समुदाय की ढेर सारी जमीनों पर भी दावा कर दिया गया। कई समूह वक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं।

    उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश जी, मुस्लिम भाइयों की सिम्पैथी लेने का कोई फायदा नहीं होगा। ये दक्षिण के जो सांसद बोल रहे हैं, वो अपने क्षेत्र के सारे चर्च को नाराज कर रहे हैं। तेलंगाना में 1700 एकड़ जमीन पर असम में मोरेगांव जिले की जमीन पर दावा हुआ। हरियाणा की गुरुद्वारे से संबंधित भूमि वक्फ को सौंप दिया गया

    यह भी पढ़ें'आज अगर बालासाहेब जीवीत होते और देखते...' श्रीकांत शिंदे ने Waqf Bil का विरोध कर रह उद्धव गुट की लगाई क्लास