'इंतजार करें और देखें कि मुनंबम मुद्दे को कौन हल करता है', वक्फ कानून को लेकर क्या बोले राजीव चंद्रशेखर?
भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर विभिन्न मुस्लिम नेताओं और संगठनों द्वारा वक्फ अधिनियम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सब मुस्लिम वोटों के संरक्षक के रूप में खुद को स्थापित करने के मकसद से किया जा रहा है। वहीं भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने भी विपक्ष पर निशाना साधा।

पीटीआई, तिरुअनंतपुरम। भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने रविवार को कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम के क्रियान्वयन से मुनंबम मुद्दे को हल करने का रास्ता साफ होगा। चंद्रशेखर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा- 'इंतजार करें और देखें कि मुनंबम मुद्दे को कौन हल करता है।'
उन्होंने कहा- 'मेरा मानना है कि वक्फ संशोधन अधिनियम लागू हो जाने के बाद मुनंबम मुद्दे का समाधान भी निकल आएगा।' चंद्रशेखर ने सवाल किया- 'पिछले 35 वर्षों में केरल की सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टियों ने क्या किया? मैं यह भी समझता हूं कि सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद अधिनियम के क्रियान्वयन के साथ मुनंबम मुद्दा हल हो जाएगा।'
मुनंबम के अधिकांश निवासी ईसाई हैं: राजीव चंद्रशेखर
आइएनडीआइए के दलों पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत यूडीएफ और माकपा नीत एलडीएफ द्वारा चीजों की अलग-अलग व्याख्या की जा रही है। मुनंबम के अधिकांश निवासी ईसाई हैं। वे पिछले कई महीनों से वक्फ बोर्ड द्वारा उनकी भूमि और संपत्तियों पर कथित रूप से अवैध दावे किए जाने के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, जबकि उनके पास रजिस्टर्ड डीड और भूमि कर भुगतान की रसीदें हैं।
चंद्रशेखर ईस्टर दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देने के लिए कार्डिनल एलेनचेरी से मिलने गए थे। चंद्रशेखर ने भाजपा के जिला नेताओं के साथ पलायम के लूर्डे फोरेन चर्च में कार्डिनल से मुलाकात की। हालांकि, बाद में कार्डिनल एलेनचेरी ने मीडिया को बताया कि यह एक अनौपचारिक बैठक थी। ईस्टर के अवसर पर भाजपा के दूसरे नेता भी चर्च पहुंचे।
वक्फ कानून के खिलाफ SC में दायर याचिकाओं पर क्या बोला मालवीय?
समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार, भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर विभिन्न मुस्लिम नेताओं और संगठनों द्वारा वक्फ अधिनियम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सब मुस्लिम वोटों के संरक्षक के रूप में खुद को स्थापित करने के मकसद से किया जा रहा है।
मालवीय ने कहा- ''असदुद्दीन ओवैसी अपने आपको इस तरह से प्रस्तुत कर रहे हैं कि महमूद मदानी गुट सभी श्रेय न ले जाए। एआइएमपीएलबी मुस्लिम हितों से संबंधित मामलों में चुप नहीं रहना चाहता।''
उन्होंने अन्य मुस्लिम याचिकाकर्ताओं का भी उल्लेख किया जोकि अपनी-अपनी पार्टियों को मुस्लिम राजनीति में प्रासंगिक बनाए रखने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने सांप्रदायिक दंगों को भड़काने में भूमिका निभाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।