Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लोग हमें वोट डालते और चला कहीं और जाता...', राहुल गांधी के बाद अब राज ठाकरे ने EC पर लगाए सनसनीखेज आरोप

    बिहार चुनाव से पहले वोटी चोरी और फर्जी वोटर लिस्ट का मुद्दा गरमाया हुआ है। राज ठाकरे ने पिछले 10 वर्षों से वोट चोरी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव आयोग पर मामले को दबाने का आरोप लगाया और विपक्षी नेताओं से इस बारे में बात की। ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची की सावधानीपूर्वक जांच करने का आग्रह किया ताकि वोट चोरी का पर्दाफाश किया जा सके।

    By Digital Desk Edited By: Piyush Kumar Updated: Sun, 24 Aug 2025 03:39 PM (IST)
    Hero Image
    वोट चोरी के मुद्दे पर राज ठाकरे ने चुनाव आयोग की कार्यवाही पर उठाए सवाल।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार चुनाव से पहले वोटी चोरी और फर्जी वोटर लिस्ट का मुद्दा छाया हुआ है। बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने आरोप लगाया है कि पिछले 10 वर्षों से वोट चोरी हो रही है और चुनाव आयोग को इस मामले की जांच करनी चाहिए थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोट चोरी के मुद्दे पर मैंने विपक्षी नेताओं से बात की: राज ठाकरे

    राज ठाकरे ने कहा कि वोट चोरी पिछले 10 वर्षों से हो रही है और उन्होंने 2016 से इस मुद्दे पर बात की है। उन्होंने शरद पवार, सोनिया गांधी और ममता बनर्जी जैसे विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात की है। राज ठाकरे ने कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले की जांच करनी चाहिए थी, लेकिन यह जानबूझकर मामले को दबा रहा है क्योंकि उसे डर है कि पिछले 10 वर्षों की वोट चोरी का पर्दाफाश हो जाएगा।

    हमारे उम्मीदवार के वोट कहीं और चले गए: राज ठाकरे

    राज ठाकरे ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची की सावधानीपूर्वक जांच करने का आग्रह किया ताकि वोट चोरी का पर्दाफाश किया जा सके। बता दें कि साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव मे एमएनएस एक भी सीट जीतने में असफल रही। ठाकरे ने कहा कि उनके उम्मीदवार इसलिए हार गए क्योंकि उनके लिए डाले गए वोट कभी उनके पास नहीं पहुंचे। 

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट से)

    यह भी पढ़ें- Voter Adhikar Yatra: अररिया पहुंचे राहुल गांधी ने कहा- आयोग सिर्फ हमसे शपथ पत्र मांगती है अनुराग ठाकुर से नहीं