Vice Presidential Election 2025: कितनी है भारत के उपराष्ट्रपति की सैलरी, कौन-कौन सी मिलती हैं सुविधाएं?
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग हो रही है। NDA ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है जबकि विपक्ष ने बी. सुदर्शन रेड्डी को। उपराष्ट्रपति को राज्यसभा के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में वेतन मिलता है जो 4 लाख रुपए प्रतिमाह है। उन्हें सरकारी आवास सुरक्षा वाहन संचार यात्रा और चिकित्सा जैसी मुफ्त सुविधाएं भी मिलती हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सिंतबर को वोटिंग जारी है। NDA की ओर से सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) उम्मीदवार हैं तो विपक्ष ने पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी (B. Sudarshan Reddy) को अपना उम्मीदवार बनाया है।
ये चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के 21 जुलाई 2025 को इस्तीफा देने के बाद 9 सितंबर 2025 को संपन्न हो रहे हैं।
कितनी है भारत के उपराष्ट्रपति की सैलरी?
आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि देश के उपराष्ट्रपति को कितनी सैलेरी मिलती है, तो आपको बता दें कि भारत के उपराष्ट्रपति को कोई नियमित सैलेरी नहीं मिलती है। उन्हें राज्यसभा के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी निभाने के लिए वेतन मिलता है। राज्यसभा के सभापति को 4 लाख रुपए प्रतिमाह वेतन मिलता है।
आपको बता दें कि भारत के उपराष्ट्रपति को कोई वेतन नहीं दिया जाता, बल्कि उन्हें राज्यसभा के अध्यक्ष के रूप में मिलने वाली सुविधाएं और वेतन मिलते हैं।
उपराष्ट्रपति को मिलने वाली सुविधाएं
- सरकारी आवास- दिल्ली में उपराष्ट्रपति भवन में आधिकारिक आवास के साथ लैंडलाइन और मोबाइल कनेक्शन
- सुरक्षा- जेड या जेड+ श्रेणी की सुरक्षा, केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों की सुरक्षा
- वाहन सुविधा- सरकारी गाड़ी, ड्राइवर, ईंधन और सभी आवश्यक वाहन सुविधाएं
- संचार सुविधा- मुफ्त टेलीफोन कॉलिंग के साथ टेलीफोन और इंटरनेट सुविधा
- यात्रा सुविधा- देश-विदेश सरकारी हवाई, रेल और जल यात्रा के लिए फ्री सुविधा और भत्ता
- चिकित्सा सुविधा- सरकारी अस्पतालों या CGHS के अंतर्गत मुफ्त चिकित्सा सुविधा, 24 घंटे पर्सनल डॉक्टर की सुविधा
- पेंशन और सेवानिवृत्ति लाभ- पद छोड़ने के बाद मासिक पेंशन और सुरक्षा और अन्य सुविधाएं
भारत के उपराष्ट्रपति को कई तरह की सुविधाएं मिलती है, जो पूरी तरह मुफ्त होती हैं, जिसमें हवाई, रेल यात्रा, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा, लैंडलाइन, मोबाइल फोन और स्टाफ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।