तमिलनाडु या बिहार... कहां से होगा VP के लिए विपक्ष का उम्मीदवार? पढ़ें क्या है INDI गठबंधन का प्लान
उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की घोषणा के बाद कांग्रेस समेत विपक्षी दल अपने उम्मीदवार पर विचार कर रहे हैं। सर्वसम्मति बनाने की कोशिशों के बावजूद विपक्ष प्रत्याशी उतारने के संकेत दे रहा है। तमिलनाडु या बिहार से प्रत्याशी हो सकता है जिसकी घोषणा मंगलवार शाम तक संभावित है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। राजग की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन के नाम की घोषणा किए जाने के बाद कांग्रेस सहित दूसरे विपक्षी दलों ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने प्रत्याशी को लेकर मंथन तेज कर दिया है।
यह बात अलग है कि राजग की ओर से राधाकृष्णन को लेकर सर्वसम्मति बनाने की कोशिश चल रही है लेकिन विपक्ष ने जो संकेत दिए गए है,उससे साफ है कि वह भी उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना प्रत्याशी उतारेगा।
माना जा रहा है कि मंगलवार की शाम तक वह अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर सकते है। इनमें जिन राज्यों से प्रत्याशी दिए जाने की चर्चा है, उनमें तमिलनाडु या बिहार शामिल है। उम्मीदवारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 21 तारीख है।
विपक्ष ने की संसद भवन परिसर में बैठक
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में विपक्षी दलों ने अपने उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी के लिए सोमवार को संसद भवन परिसर में ही एक बैठक की है। साथ ही देर रात फिर से इस मुद्दे पर बैठक करने के संकेत दिए है।
सूत्रों की मानें तो इस दौरान ज्यादातर दलों ने तमिलनाडु से ही किसी को प्रत्याशी बनाने को लेकर राय दी है। जबकि कुछ दलों के नेताओं ने बिहार से किसी को प्रत्याशी बनाने का विचार रखा है।
चुनाव आयोग से जुड़े मुद्दे पर सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करने वाले विपक्षी दलों के नेताओं से जब उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के लिए नाम पूछा गया तो उनका कहना था कि अभी वह इस पर चर्चा कर रहे है, जैसे ही किसी नाम को लेकर सहमति बनेगी वह उसका ऐलान कर देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।