Move to Jagran APP

महाराष्‍ट्र में बोले अमित शाह, घाटी में नहीं चली गोली- राहुल ने कहा था 'बहेंगी खून की नदियां'

Maharashtra Assembly Election 2019 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्‍ट्र के सांगली में भाजपा सरकार की उपलब्धियां तो बताई ही साथ ही कांग्रेस व एनसीपी पर भी जोरदार हमला बोला।

By Monika MinalEdited By: Published: Thu, 10 Oct 2019 01:17 PM (IST)Updated: Thu, 10 Oct 2019 05:30 PM (IST)
महाराष्‍ट्र में बोले अमित शाह, घाटी में नहीं चली गोली- राहुल ने कहा था 'बहेंगी खून की नदियां'
महाराष्‍ट्र में बोले अमित शाह, घाटी में नहीं चली गोली- राहुल ने कहा था 'बहेंगी खून की नदियां'

मुंबई , एएनआइ। Maharashtra Assembly Election 2019: महाराष्‍ट्र के सांगली में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को कांग्रेस (Congress) व एनसीपी (NCP)  पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा, 'जब मोदी जी अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने का प्रस्ताव लेकर आए, तो कांग्रेस और NCP दोनों 370 हटाने का और मोदी जी का विरोध कर रहे थे। मैं राहुल गांधी और शरद पवार से कहना चाहता हूं कि वो महाराष्ट्र की जनता को बताएं कि वो इसे हटाने के पक्ष में हैं या नहीं।' 

loksabha election banner

महाराष्ट्र में चुनावी शंखनाद

उन्‍होंने कहा, 'महाराष्ट्र में चुनावी शंखनाद हो चुका है। एक तरह भाजपा और शिवसेना देवेंद्र फडणवीस जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और दूसरी ओर कांग्रेस और एनसीपी जैसी परिवारवादी पार्टियां चुनावी मैदान में हैं।' उन्‍होंने कहा, 'भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बड़े से बड़े पद पर आसीन करती है। भाजपा वो पार्टी है जो असहाय लोगों की मदद करने वालों को चुनाव में मौके देती है। दूसरी ओर कांग्रेस और एनसीपी है जो अपने परिवार के सदस्यों को ही टिकट देती है।'  गृहमंत्री ने कहा, '1971 में भारत-पाक युद्ध के बाद भारत की जीत पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बधाई देने वाले पहले शख्‍स हमारे अटल बिहारी वाजपेयी थे । उस वक्‍त हम विपक्ष में थे लेकिन हमारे लिए पहले हमारा देश है।' 

दो महीने बीत गए, नहीं चली एक भी गोली

उन्‍होंने कहा, 'कांग्रेस और एनसीपी ने 370 हटाने का विरोध किया था और कहा था कि कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। 5 अगस्त 2019 को 370 हटाई गई है, अब 5 अक्टूबर भी बीत गया। खून की नदियां तो छोड़िए कश्मीर में एक गोली भी नहीं चलानी पड़ी है।'

दोबारा सत्‍ता में आने के बाद- 

गृह मंत्री ने कहा,  'दोबारा सत्‍ता में आने के बाद पहले संसदीय सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक समेत घाटी से  अनुच्‍छेद 370 और 35 ए खत्‍म किया।  इसके साथ ही सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद पूरी दुनिया ने भारत को नई रोशनी में देखा। इससे दुनिया को पता चल गया कि यदि वे एक भारतीय को मारते हैं तो उन्‍हें इसका परिणाम महंगा साबित होगा।' 

दुनिया में बढ़ा देश का सम्‍मान  

उन्‍होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी दुनिया के जिस भी देश में जाते हैं वहां एयरपोर्ट पर मोदी-मोदी के नारे सुनाई देने लगते हैं। ये सिर्फ मोदी जी या भाजपा का सम्मान नहीं है। ये देश के सवा सौ करोड़ लोगों का सम्मान है।  मोदी जी के कारण दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है।' 

भाजपा सरकार ने किया महाराष्‍ट्र का विकास 

गृहमंत्री ने महाराष्‍ट्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'केंद्र और महाराष्ट्र में कांग्रेस और NCP की सरकार थी, तो उन्होंने महाराष्ट्र को 5 वर्ष में केवल 1 लाख 15 हजार 500 करोड़ रुपये दिए। आपने मोदी जी और देवेंद्र फडणवीस जी की सरकार बनाई तो मोदी जी ने 2 लाख 86 हजार 356 करोड़ रुपया महाराष्ट्र के विकास के लिए दिया है।' 

सांगली के किसानों का कर्ज किया माफ 

उन्‍होंने आगे कहा, 'सांगली जिले में भाजपा सरकार ने करीब 11 लाख किसानों का करीब 3,700 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है, 1.17 लाख गरीबों के घरों में शौचालय बनाए हैं, 46,000 महिलाओं को गैस का कनेक्शन दिया, 38,000 घरों में पहली बार बिजली पहुंचाने का काम किया।'  

बता दें कि महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव 21 अक्‍टूबर को है और इसका रिजल्‍ट 24 अक्‍टूबर को आएगा। 

यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election 2019 : राफेल और अनुच्छेद-370 के साथ पांच राज्यों के चुनाव में उतरी भाजपा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.