Move to Jagran APP

Haryana Assembly Election 2019 : राफेल और अनुच्छेद-370 के साथ पांच राज्यों के चुनाव में उतरी भाजपा

भाजपा पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों में राफेल और अनुच्‍छेद 370 के मुद्दे को उठाएगी और इसी पर चुनाव लड़ेगी। इसका साफ संकेत अमित शाह के हरियाणा दौरे में मिला।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 10 Oct 2019 08:13 AM (IST)Updated: Thu, 10 Oct 2019 08:13 AM (IST)
Haryana Assembly Election 2019 : राफेल और अनुच्छेद-370 के साथ पांच राज्यों के चुनाव में उतरी भाजपा
Haryana Assembly Election 2019 : राफेल और अनुच्छेद-370 के साथ पांच राज्यों के चुनाव में उतरी भाजपा

कैथल, [अनुराग अग्रवाल]। लोकसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने, राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और राफेल विमान को वायुसेना के बेड़े में शामिल करने की उपलब्धियों के साथ भाजपा पांच राज्यों के चुनाव में उतरने जा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को हरियाणा के अपने चुनावी दौरे में साफ दिया। उन्‍होंने कैथल से पांच राज्यों के चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया।

loksabha election banner

अमित शाह के निशाने पर पाकिस्तान और राहुल गांधी रहे निशाने

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के विधानसभा क्षेत्र कैथल में शाह दोपहर बाद तो शाम को भिवानी के बहल और रोहतक के महम में गरजे। इस दौरान उन्होंने अनुच्छेद-370 और 35ए, राफेल और बाला जी एयर स्ट्राइक के साथ ही राहुल गांधी, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और ओमप्रकाश चौटाला के साथ ही रणदीप सुरजेवाला को भी घेरा।

उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए मनोहर लाल के शासनकाल में किसानों को फसलों के पूरे दाम दिए। 10 लाख किसानों का चार हजार करोड़ का कर्ज माफ किया। शाह ने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दायरे में लाकर उन्हें हर किसान के खेत में माइक्रो इरीगेशन सिस्टम से पानी पहुंचाने की योजना है।

राष्ट्रीय मुद्दों पर पाकिस्तान को लताड़ते हुए शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने का विरोध करने पर राहुल गांधी से भी जवाब मांगा। कहा कि राहुल जब भी हरियाणा आएं तो बताएं कि वह अनुच्छेद-370 और 35ए हटाने के विरोध में हैं या समर्थन में। शाह ने राफेल की शस्त्र पूजा करने पर कांग्रेस के विरोध को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राफेल के वायुसेना में शामिल होने से देश की सुरक्षा सुदृढ़ होगी। कांग्रेस का विरोध सिर्फ विरोध तक सीमित है। भाजपा अगर दिन को दिन कहेगी तो कांग्रेस उसे रात कहेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने देश की आंतरिक सुरक्षा पर भी अपनी सरकार की नीति को स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि 70 साल से देश की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे थे। राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश से घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालेगी।  शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विदेशों में बढ़ाई गई देश की साख का जिक्र तो किया ही साथ ही यह भी संकेत दिया कि विदेशों में मोदी की ब्रांड वेल्यू उसके लिए खास अहमियत रखती है तथा पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा इसे प्रमुखता से जनता के सामने लाने वाली है।

शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला व पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी खूब कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में दो पार्टियों की आया राम गया राम की सत्ता रही है। जिसमें चौटाला गए तो हुड्डा आए। चौटाला आए तो गुंडई लाया और हुड्डा आए तो जमीन के घोटाले लाए। उन्होंने रणदीप सुरजेवाला पर तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान को धमकाने पर सुरजेवाला के पेट में न जाने क्यों दर्द हो जाता है। शाह ने हुड्डा, चौटाला और भजनलाल पर परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

इन सात राष्ट्रीय मुद्दों पर रहा शाह का खास फोकस

1. अनुच्छेद 370 : शाह ने जम्मू-कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए कहा कि संसद में कांग्रेस ने इसके खिलाफ वोट किया है। राहुल गांधी ने अनुच्छेद 370 हटने का विरोध किया है। अमित शाह ने राहुल को चुनौती देते हुए कहा कि वह जनता के सामने आकर बताएं कि कश्मीर से अनुच्छेद370 हटनी चाहिए थी या नहीं।

2. राफेल : दशहरे के दिन वायुसेना में शामिल किए गए लड़ाकू विमान राफेल की शस्त्र पूजा को मुद्दा बना रही कांग्रेस पर शाह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल की शस्त्र पूजा की, लेकिन कांग्रेस देश की इस परंपरा से खुश नहीं हुई।

3. बालाकोट एयर स्ट्राइक : भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की पांच साल की सरकार में दो बड़ी आतंकी घटनाएं हुईं। पहली उड़ी में और दूसरी पुलवामा में, जिसमें 40 जवान शहीद हुए। परंतु हम कांग्रेस सरकारों की तरह चुप नहीं बैठे, बल्कि बालाकोट में घुसकर आतंकवादियों को मारकर शहीदों का बदला लिया।

4. मोदी की वैश्विक छवि : शाह ने कहा कि दुनिया का देश को देखने का नजरिया बदला है। विदेश में सम्मान पीएम मोदी का नहीं, बल्कि देश की 125 करोड़ जनता का है। पूरी दुनिया देश को सम्मान के साथ देखती है।

5. तीन तलाक : भाजपा अध्यक्ष ने तीन तलाक खत्म करने पर कांग्रेस के विरोध पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान जनता कांग्रेस प्रत्याशियों से पूछे कि उसने ट्रिपल तलाक का विरोध क्यों किया।

6. राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर: घुसपैठियों को एनआरसी बनाकर देश से बाहर निकाला जाएगा। अगले चुनाव से पहले भाजपा यह काम पूरा कर लेगी।

7. एक देश एक संविधान : भाजपा अध्यक्ष ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि भारत में एक देश, एक संविधान की नीति पर ही काम होगा। उन्होंने कांग्रेस के राहुल गांधी को खुली चुनौती दी और उनसे सवाल पूछा है कि क्या किसी देश में दो प्रधानमंत्री, दो संविधान, जो झंडे और दो विधान हो सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.