Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप बौखला गए हैं मिस्टर फडणवीस', उद्धव ठाकरे के भाषण को CM ने बताया रुदाली तो संजय राउत ने किया पलटवार

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 06 Jul 2025 07:24 PM (IST)

    महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे की मुलाकात से हलचल है। 20 वर्षों बाद दोनों भाई एक मंच पर आए। संजय राउत ने कहा कि इस मुलाकात से सीएम फडणवीस और शिंदे को शोक सभा आयोजित करनी चाहिए। उद्धव ठाकरे ने मराठी भाषा और महाराष्ट्र की रक्षा के लिए साथ आने की बात कही जिससे महायुति गठबंधन की चिंता बढ़ गई है।

    Hero Image
    सीएम फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना तो संजय राउव ने किया पलटवार।(फोटो सोर्स: जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है। दरअसल, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे के बीच हालिया मुलाकात ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है। दोनों नेताओं ने 20 वर्षों के बाद एक मंच पर एकत्र हुए। ठाकरे बंधु की इस मुलाकात पर राजनीतिक टिप्पणी भी खूब हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फडणवीस-शिंदे आयोजित करे शोक सभा: संजय राउत

    हाल ही में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के भाषण को 'रुदाली' करार दिया था। सीएम के इस बयान पर संजय राउत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि दोनों भाईयों की मुलाकात से नाराज सीएम फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अब एक शोक सभा आयोजित करनी चाहिए।

    संजय राउत ने रविवार (6 जुलाई) को मीडिया से बातचीत में कहा, "पब्लिक सब जानती है कि आप कितने झूठे लोग हैं। इसलिए तो कल लाखों की संख्या में पब्लिक आ गई मिस्टर फडणवीस! और मराठी के मुद्दे पर आ गई। आप बौखला गए हो। दोनों ठाकरे ब्रदर्स से आप डर गए हो, ये अब साफ हो गया है। रुदाली क्या होती है, अब आपकी रुदाली शुरू होने वाली है, शुरू हो गई है।"

    उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे (दोनों भाई) मराठी भाषा और महाराष्ट्र की रक्षा के लिए साथ आए हैं और साथ ही रहेंगे।।

    उन्होंने संकेत दिया कि उनकी एकता आगामी मुंबई नगर निगम चुनावों में शक्ति प्रदर्शन करेगी। राज ठाकरे ने अपने भाषण में फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने वह काम कर दिखाया जो बालासाहेब ठाकरे भी नहीं कर पाए थे। दोनों नेताओं ने मराठी एकता का संदेश देते हुए कहा कि वे साथ मिलकर महाराष्ट्र के हितों की रक्षा करेंगे।

    महायुति की क्या है चिंताएं

    दोनों भाइयों का एक साथ आना महायुति के नेताओं की चिंता का विषय है। उद्धव और राज की एकता भविष्य में महायुति गठबंधन के लिए चुनौती बन सकती है।

    यह भी पढ़ें: 'मैं यूपी से हूं, लेकिन महाराष्ट्र के लिए खून बहाया...', भाषा विवाद के बीच 26/11 के नायक का राज ठाकरे से सवाल- तब आप कहां थे