Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tripura ByPoll: त्रिपुरा उपचुनाव पर BJP की नजर, दोनों सीटों पर लड़ेगी पार्टी; CM साहा के नेतृत्व में हुई बैठक

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 01:54 PM (IST)

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने राज्य में होने वाले आगामी उपचुनावों की रणनीति पर चर्चा करने के लिए शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुशांत चौधरी ने बताया कि यह एक प्रारंभिक बैठक थी और यह फैसला किया गया कि पार्टी दोनों विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

    Hero Image
    Tripura ByPoll: त्रिपुरा उपचुनाव पर BJP की नजर, दोनों सीटों पर लड़ेगी पार्टी (फोटो ट्विटर)

    अगरतला, एजेंसी। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने राज्य में होने वाले आगामी उपचुनावों की रणनीति पर चर्चा करने के लिए शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।

    सीएम माणिक साहा के नेतृत्व में हुई बैठक

    मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य, पूर्व उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा और कृषि मंत्री रतन लाल नाथ शामिल हुए। बता दें कि सिपाहीजला जिले की धनपुर और बॉक्सानगर सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी BJP

    वहीं, बैठक के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुशांत चौधरी ने बताया कि यह एक प्रारंभिक बैठक थी और यह फैसला किया गया कि पार्टी दोनों विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। चौधरी ने कहा कि पार्टी 15 अगस्त से उपचुनाव के लिए अपना अभियान शुरू करेगी और 17 अगस्त को दोनों सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा होने की उम्मीद है।

    हाईकमान करेगा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

    उन्होंने कहा कि पार्टी के उम्मीदवारों के नामों को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। यह पार्टी की प्रणाली के अनुसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की घोषणा बीजेपी हाईकमान दिल्ली से करेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेताओं के पूर्वोत्तर राज्य में पहुंचने की उम्मीद है।

    त्रिपुरा विधानसभा में है भाजपा के 31 विधायक

    बता दें कि 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में भाजपा के 31 विधायक हैं, जबकि उसकी सहयोगी आईपीएफटी के पास एक विधायक है। टिपरा मोथा के पास 13 विधायक हैं। वहीं, सीपीआई (एम) के पास 10 विधायक और कांग्रेस के पास 3 विधायक हैं।

    17 अगस्त है नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि

    उल्लेखनीय है कि उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त है, जबकि नामांकन की जांच 18 अगस्त को होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है।