Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajya Sabha: धनखड़ की नाखुशी देख सकपकाए तृणमूल सांसद डेरेक, सभापति ने टीएमसी सांसद के रवैए पर जताया कड़ा ऐतराज

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 09:51 PM (IST)

    राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और TMC के सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बीच तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली है। सभापति ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई और चेतावनी देते हुए कहा कि उनका यह रवैया बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इसके बाद डेरेक सकपका गए। बता दें इससे पहले आप सांसद संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था।

    Hero Image
    टीएमसी सांसद डेरेक ओ-ब्रायन ने प्वाइंट ऑफ आर्डर उठाते हुए सभापति धनखड़ का ध्यान आकर्षित कराया।

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। राज्यसभा में मंगलवार को सभापति जगदीप धनखड़ और तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बीच तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली है। हालांकि डेरेक के रवैए से नाराज सभापति ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई और चेतावनी देते हुए कहा कि उनका यह रवैया बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इसके बाद डेरेक सकपका गए। वह अपनी सीट पर चुपचाप बैठ गए और सभापति के सामने पूरे समय हाथ जोड़ते दिखे। इसके बाद भी सभापति की नाखुशी कम नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनखड़ TMC सांसद से हुए नाराज

    राज्यसभा में पिछले ही दिनों ऐसे ही आचरण के चलते आप सांसद संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। राज्यसभा में दोनों के बीच यह नोंक-झोंक तब हुई, जब दोपहर सदन की कार्यवाही हुई। इस बीच टीएमसी सांसद डेरेक ओ-ब्रायन ने व्यवस्था का प्रश्न (प्वाइंट ऑफ आर्डर) उठाते हुए सभापति धनखड़ का ध्यान आकर्षित कराया। इस पर सभापति ने जैसे ही उन्हें बोलने का मौका दिया तो उन्होंने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को बोलने का मौका देने की मांग की। इस पर धनखड़ नाराज हो गए।

    धनखड़ ने कहा कि खरगे जी सदन के वरिष्ठ सदस्य है। वह खुद भी अपनी बात रख सकते है। फिर प्वाइंट ऑफ आर्डर के जरिए वह इस तरह से बात क्यों रख रहे है।

    जबकि प्वाइंट ऑफ आर्डर की मांग गंभीर स्थिति में की जाती है। सभापति ने कहा कि डेरेक का आचरण सदन का व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है। हंगामे के अतिरिक्त उनका सदन के कामकाज में कोई भी योजना नहीं दिखाई देता है।