Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Army Officers Uniform: सेना की यून‍िफॉर्म में बदलाव, ब्रिगेडियर और उससे ऊंचे सैन्य अफसरों की होगी एक ही वर्दी

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 09:04 PM (IST)

    Army Officers Uniform देश की आजादी के बाद से भारतीय सेना की यूनिफॉर्म में पहली बार बड़ा बदलाव हुआ है। भारतीय सेना (Indian Army) ने मूल कैडर और प्रारंभिक नियुक्ति के बावजूद ब्रिगेडियर और उससे ऊपर रैंक वाले वरिष्ठ अफसरों के लिए एक नया समान वर्दी अधिनियम लागू किया है। सेना के अधिकारियों के मुताबिक एक मानक वर्दी सभी वरिष्ठ रैंक के अफसरों के लिए एक समान पहचान सुनिश्चित करेगी

    Hero Image
    Army Officers Uniform: ब्रिगेडियर और उससे ऊंचे सैन्य अफसरों की होगी एक ही वर्दी (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एएनआई। देश की आजादी के बाद से भारतीय सेना की यूनिफॉर्म (Indian Army Officers Uniform) में पहली बार बड़ा बदलाव हुआ है। भारतीय सेना (Indian Army) ने मूल कैडर और प्रारंभिक नियुक्ति के बावजूद ब्रिगेडियर और उससे ऊपर रैंक वाले वरिष्ठ अफसरों के लिए एक नया समान वर्दी अधिनियम लागू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सेना की यून‍िफॉर्म में बदलाव

    सेना के अधिकारियों के मुताबिक, एक मानक वर्दी सभी वरिष्ठ रैंक के अफसरों के लिए एक समान पहचान सुनिश्चित करेगी और भारतीय सेना के सच्चे लोकाचार को पेश करेगी, लेकिन कर्नल और उस रैंक से नीचे के सैन्य अफसरों की वर्दी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    ब्रिगेडियर और उससे ऊंचे सैन्य अफसरों की होगी एक वर्दी

    सैन्य अफसरों का कहना है कि इस कदम से सेना को उच्च स्तर पर एक समान पहचान मिलेगी और भारतीय सेना का स्वरूप एक निष्पक्ष और एकरूपता से काम करने वाली संस्था के रूप में बढ़ेगा। साथ ही सेवा के मामलों में सेना के वरिष्ठ अफसरों की सोच विभागीय व रेजिमेंटों के दायरे से ऊपर उठेगी।

    सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में लिया गया था फैसला

    सेना के उच्च सैन्य अफसरों की वर्दी बदलने का फैसला 17-21 अप्रैल को हुए सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में लिया गया था। उस समय तय किया गया था कि फ्लैग रैंक (ब्रिगेडियर और उससे ऊपर) के वरिष्ठ अफसरों के हेडगियर, शोल्डर रैंक बैज, गोरगेट पैच, बेल्ट और जूते अब मानकीकृत और एक समान होंगे। सेना कमांडरों के सम्मेलन के दौरान विस्तृत विचार-विमर्श और सभी हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद ही यह निर्णय लिया गया है।

    अफसरों के हेडगियर, शोल्डर रैंक बैज, गोरगेट पैच, बेल्ट व जूते अब एक समान

    अधिकारियों ने कहा कि फ्लैग रैंक (ब्रिगेडियर और उससे ऊपर) के वरिष्ठ अधिकारियों के हेडगियर, शोल्डर रैंक बैज, गोरगेट पैच, बेल्ट और जूते अब एक समान और मानकीकृत होंगे। ध्वज-रैंक अधिकारी अब कोई डोरी नहीं पहनेंगे। यह कदम रेजिमेंटों की सीमाओं से परे वरिष्ठ नेतृत्व के बीच सेवा मामलों में आम पहचान और दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और मजबूत करने के लिए उठाया गया है।

    ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के अधिकारी वे होते हैं जो पहले से ही यूनिटों और बटालियनों की कमान संभाल चुके होते हैं और ज्यादातर मुख्यालय या प्रतिष्ठानों में तैनात होते हैं जहां सभी सशस्त्र बलों और सेवाओं के अधिकारी एक साथ काम करते हैं।