ED को देख दीवार कूदकर भागे TMC विधायक तो BJP ने कसा ममता बनर्जी पर तंज, अमित मालवीय बोले- ये एक फ्लॉप फिल्म...
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर करते हुए ममता बनर्जी पर तंज कसा है। मालवीय ने कहा कि टीएमसी विधायक का ईडी से बचने के लिए दीवारों पर कूदना और फोन तालाब में फेंकना एक फ्लॉप सीन है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा के कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस मामले में उनकी पहले गिरफ्तारी भी हो चुकी है लेकिन वो जमानत पर बाहर हैं।
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने 'एक्स' एक वीडियो शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा का ईडी से बचने के लिए दीवारों पर कूदकर और अपना फोन तालाब में फेंककर बॉलीवुड स्टाइल में भागना, ममता बनर्जी द्वारा निर्देशित एक फ्लॉप सीन के अलावा और कुछ नहीं है।
TMC MLA Jiban Krishna Saha’s clownish Bollywood-style escape, leaping over walls and throwing his phone into a pond to dodge the ED, is nothing but a flop scene directed by Mamata Banerjee herself!
•Every major scandal in the state bears the unmistakable fingerprints of Mamata… pic.twitter.com/3u4FbOxMZN
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 25, 2025
हर बड़े घोटाले में ममता के गुर्गों की छाप- मालवीय
मालवीय ने कहा कि राज्य के हर बड़े घोटाले में ममता बनर्जी और उनके गुर्गों की स्पष्ट छाप दिखती है, जिन्होंने घोटालों को एक फुलटाइम बिजनिस बना दिया है। टीएमसी की रणनीति साफ है, बंगाल को लूटो और फिर जवाबदेही से बचने के लिए ऐसी हरकतें करो। पूरा टीएमसी तंत्र कांप रहा है, क्योंकि उन्हें अपने पापों का पहाड़ याद है।
टीएमसी का पूरा तंत्र कांप रहा है- अमित मालवीय
अमित मालवीय ने कहा कि कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा निर्देशित ईडी की छापेमारी को धता बताते हुए यह हताशा भरा स्टंट, ममता बनर्जी की न्याय के प्रति विशिष्ट अवमानना की बू आती है। ममता और उनके भतीजे अभिषेक अपने अवैध धन-बल के साम्राज्य के उजागर होने से कांप रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि यह स्टंट बनर्जी की रक्षा नहीं करेगा, क्योंकि 2026 के चुनाव नजदीक आ रहे हैं और उनकी घबराहट अपराध बोध को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें- 'बंगाल के लोगों की नागरिकता छीनना चाहती है केंद्र सरकार', CM ममता ने चुनाव आयोग को बताया भाजपा का एजेंट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।