Congress की केंद्रीय चुनाव समिति में कई नए चेहरे, सोनिया गांधी और राहुल समेत इन दिग्गजों को मिली जगह
खरगे ने कार्यसमिति के बाद गठित की पार्टी की दूसरी अहम समिति सोनिया राहुल अंबिका वेणुगोपाल के साथ राज्यों के कई वरिष्ठ नेताओं को मिली जगह। इनमें छत्तीसगढ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव तेलंगाना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उत्तम रेडडी सलमान खुर्शीद केजे जार्ज मोहम्मद जावेद उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रमुख दलित चेहरे पीएल पुनिया भी शामिल है।

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे की प्रक्रिया शुरू होने से पहले सोमवार को पार्टी की 16 सदस्यीय नई केंद्रीय चुनाव समिति का गठन कर दिया। इसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी से लेकर मधुसूदन मिस्त्री जैसे नेता शामिल हैं।
चुनाव समिति की जल्द होगी बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद धीरे-धीरे संगठन के ढांचे का गठन कर रहे मल्लिकार्जुन खरगे ने कार्यसमिति के उपरांत पार्टी की इस दूसरी अहम समिति का गठन किया है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नाम अंतिम रूप से तय करती है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के अलावा चुनाव समिति में इस बारे कई ऐसे नाम हैं जो पहली बार शामिल किए गए हैं।
इनमें छत्तीसगढ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, तेलंगाना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उत्तम रेडडी, सलमान खुर्शीद, केजे जार्ज, मोहम्मद जावेद, उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रमुख दलित चेहरे पीएल पुनिया, ओमकार मरकम के साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल हैं।
नवगठित केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक जल्द बुलाए जाने की तैयारी है जिसमें छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची के नाम तय होंगे।
ये भी पढ़ें: Udhayanidhi Stalin: सनातन को लेकर टिप्पणी पर अड़े स्टालिन, कहा - फिर बोलूंगा वही बात, मैंने केवल हिंदुओं...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।