Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नवगठित CWC की बुलाई पहली बैठक, 16 सितंबर को हैदराबाद में होगा आयोजन

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 01:16 PM (IST)

    First Meeting of CWC कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने आगामी 16 सितंबर को हैदराबाद में नवगठित कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (AICC general secretary K C Venugopal) ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने नई कार्य समिति की पहली बैठक 16 सितंबर को हैदराबाद में बुलाई है।

    Hero Image
    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 16 सितंबर को हैदराबाद में नवगठित सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई है। एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सोमवार को इसकी घोषणा की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि 17 सितंबर को एक विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी और इसमें सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेणुगोपाल ने महासचिव जयराम रमेश के साथ कहा जानकारी साझा करते हुए कहा कि 17 सितंबर की शाम को हैदराबाद के पास एक रैली आयोजित की जाएगी। इस रैली में पार्टी तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी गारंटी की घोषणा करेगी।

    20 अगस्त को किया गया था सीडब्ल्यूसी का गठन

    आपको बता दें कि कांग्रेस ने बीते 20 अगस्त को अपनी नयी कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का गठन किया था जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। वरिष्ठ नेताओं के साथ युवाओं को भी जगह दी गई थी और पार्टी के 84 सदस्यीय शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय में शशि थरूर और आनंद शर्मा जैसे प्रमुख G23 समूह के नेताओं को शामिल किया गया था।

    खरगे के कार्यभार संभालने के 10 महीने बाद गठित सभी महत्वपूर्ण सीडब्ल्यूसी में 39 नियमित सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। इनमें 15 महिलाएं और सचिन पायलट और गौरव गोगोई जैसे कई नए चेहरे शामिल हैं जो नियमित सदस्यों में से एक हैं।