Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पीएम का मणिपुर जाना नहीं, वोट चोरी अहम मुद्दा', गुजरात में राहुल गांधी कांग्रेसियों से बोले- भरोसा मत तोड़ना

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 06:57 AM (IST)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर लंबे समय से संकट में है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस संघर्षग्रस्त राज्य की यात्रा अब कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि वर्तमान में वोट चोरी ही देश का मुख्य मुद्दा है। राहुल ने पार्टी के नेताओं से भरोसा नहीं तोड़ने की भी अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा व महाराष्ट्र के चुनाव चुराए गए।

    Hero Image
    'पीएम का मणिपुर जाना नहीं, वोट चोरी अहम मुद्दा'- गुजरात में राहुल गांधी (फोटो- एएनआई)

     राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर लंबे समय से संकट में है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस संघर्षग्रस्त राज्य की यात्रा अब कोई ''बड़ी बात'' नहीं है, क्योंकि वर्तमान में ''वोट चोरी'' ही देश का मुख्य मुद्दा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ने पार्टी के नेताओं से भरोसा नहीं तोड़ने की भी अपील की

    उन्होंने दावा किया कि हर जगह लोग पीएम को संबोधित करने के लिए ''वोट चोर'' के नारे लगा रहे हैं। उन्होंने गुजरात के पार्टी जिलाध्यक्षों से कहा है कि अपने काम के प्रति एकाग्रचित्त हों। आप लोगों को ऐसा काम करना है जो उदाहरण बन जाए। राहुल ने पार्टी के नेताओं से भरोसा नहीं तोड़ने की भी अपील की।

    आज भारत में मुख्य मुद्दा 'वोट चोरी' है- राहुल गांधी

    जूनागढ़ में शुक्रवार को पत्रकारों ने जब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मणिपुर में पीएम मोदी की निर्धारित यात्रा पर टिप्पणी मांगी, तो रायबरेली से कांग्रेस सांसद ने इस पूर्वोत्तर राज्य की यात्रा को कमतर करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा,''आज भारत में मुख्य मुद्दा 'वोट चोरी' है।''

    कांग्रेस जिलाध्यक्षों के दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पांडव और भाजपा व संघ को कौरव बताते हुए कहा कि वह अंतत: इस संघर्ष में विजयी होंगे और देश की जनता के साथ मिलकर 'वोट चोरों' को गद्दी छोड़ने के लिए मजबूर कर देंगे।

    उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा व महाराष्ट्र के चुनाव चुराए गए। हमने हाल ही में कर्नाटक में यह साबित किया। इसलिए मुख्य मुद्दा वोट चोरी है। हर जगह लोग 'वोट चोर' का नारा लगा रहे हैं।

    पीएम मोदी आज मणिपुर जाएंगे

    ध्यान रहे कि पीएम मोदी 13 सितंबर को मणिपुर जाएंगे और चुराचांदपुर व इंफाल में विस्थापितों से बात करेंगे। दो साल पहले वहां भड़की ¨हसा के बाद से यह मोदी की पहली मणिपुर यात्रा है।

    राहुल गांधी सम्मेलन में मौजूद 41 पार्टी जिला अध्यक्षों से कहा कि आपको सिर्फ अपने काम पर फोकस करना है। एकाग्रचित्त होकर काम में जुट जाओ और ऐसा काम करके दिखाओ की वह उदाहरण बन जाए। आपको बड़ी अहम जिम्मेदारी दी गई है, कभी लीक से मत हट जाना। राहुल ने अपने नेताओं से यह अपील भी की कि वो उनका भरोसा नहीं तोड़ें।

    राहुल ने अपने नेताओं से भरोसा बनाए रखने को कहा

    गत विधानसभा चुनाव से पहले द्वारिका में हुई कांग्रेस की बैठक में राहुल कांग्रेस विधायक व नेताओं के दलबदल से नाराज होकर खुलकर कह दिया था कि भाजपा को जितने नेता तोड़ने हैं तोड़ ले, मैं अपने जैसे पांच नेताओं से पार्टी चलाकर दिखा दूंगा लेकिन इस बैठक में राहुल ने अपने नेताओं से भरोसा बनाए रखने को कहा। राहुल ने पार्टी नेताओं से कहा कि आपको भूत व वर्तमान के बजाय भविष्य पर फोकस करते हुए काम करना है।

    यह भी पढ़ें- Corn Flakes में ऐसी क्या चीज निकली जो मच गई खलबली? साध्वी ऋतंभरा के गोकुलम में बच्चों के लिए था मंगवाया