Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corn Flakes में ऐसी क्या चीज निकली जो मच गई खलबली? साध्वी ऋतंभरा के गोकुलम में बच्चों के लिए था मंगवाया

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में बच्चों के लिए आए कॉर्नफ्लेक्स के पैकेट में छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया। गोकुलम में 14 परिवारों के लिए मथुरा के एक व्यापारी से राशन मंगवाया गया था। शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जांच और कार्रवाई की बात कही है। प्रबंधन ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) को ईमेल से शिकायत की है।

    Hero Image
    वात्सल्य ग्राम में आए कार्नफ्लेक्स में निकली मरी छिपकली

    संवाद सहयोगी, वृंदावन (मथुरा)। साध्वी ऋतंभरा के वात्सल्य ग्राम के गोकुलम में पल रहे बालकों के लिए मंगवाए गए कार्नफ्लेक्स के पैकेट में छिपकली निकलने से खलबली मच गई। प्रबंधन ने शुक्रवार को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) को ईमेल के जरिए शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वात्सल्य ग्राम में बड़ी संख्या में बच्चे रहते हैं। यहां काम देख रहे डा. उमाशंकर राही ने बताया गोकुलम में बच्चों के लिए पारिवारिक व्यवस्था की गई है। वर्तमान में 14 परिवार हैं, इन सभी की भोजन व्यवस्था अलग-अलग होती है। अगस्त 2025 में राशन मथुरा के राधेश्याम गुप्ता इंटरप्राइजेज से मंगाया था।

    इसी सामान में आए गाजियाबाद की कंपनी के मोहुंस कार्नफ्लेक्स के पैकेट परिवारों को दे दिए। एक परिवार की मां ने स्कूल जा रहे बच्चे के दूध में पैकेट से कार्नफ्लेक्स निकालकर डाल दिया। बाद में उनकी नजर पैकेट के अंदर पड़े छिपकली के मरे बच्चे पर पड़ी।

    यह देख वह घबरा गईं और कार्नफ्लेक्स वाला दूध फेंक दिया। डा. राही ने बताया कि इसकी शिकायत ईमेल से खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण से की गई है। इधर, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञानपाल सिंह ने बताया कि अभी वात्सल्य ग्राम की ओर से उन्होंने कोई सूचना नहीं दी गई है। यदि ऐसा है तो वह खुद इस मामले को दिखवाएंगे और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।