Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद के मानसून सत्र में गूंजेगा बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन का मुद्दा, इंडी गठबंधन का क्या है प्लान?

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 19 Jul 2025 11:18 PM (IST)

    Monsoon Session कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बैठक शुरू होने के बाद एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों मसलन बिहार में निर्वाचन आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग आदि पर चर्चा हुई।

    Hero Image
    मानसून सत्र से पहले शनिवार को विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए में शामिल दलों ने आनलाइन बैठक हुई।(फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। सोमवार से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले शनिवार को विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए में शामिल दलों ने आनलाइन बैठक की और इसमें उन मुद्दों पर सहमति बनाने की कोशिश की गई, जिन्हें वे सत्र के दौरान उठाएंगे और सरकार को घेरेंगे। साथ ही विपक्षी एकजुटता का संदेश भी देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, राजद, सपा, एनसीपी(एसपी), शिवसेना (यूबीटी), जेएमएम, माकपा, भाकपा, फारवर्ड ब्लाक, आइयूएमएल और केरल कांग्रेस सहित 24 पार्टियों ने भाग लिया।

    बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा? 

    वैसे विपक्षी गठबंधन ने देश की राजनीतिक स्थिति पर संयुक्त रूप से विचार करने के लिए लंबे समय बाद ये बैठक की है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बैठक शुरू होने के बाद एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी।

    उन्होंने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों मसलन: बिहार में निर्वाचन आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया, पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग आदि पर चर्चा हुई। विपक्षी पार्टियां बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर कड़ी आपत्ति जता रही हैं और इसे रद करने की मांग कर रही हैं क्योंकि वहां विधानसभा चुनाव कुछ ही हफ्तों में होने वाले हैं।

    भारत-पाक सैन्य संघर्ष में ट्रंप की भूमिका पर भी हुई चर्चा 

    उन्होंने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी जवाब मांगे हैं और इस दौरान देश को हुए नुकसान पर भी सवाल उठाए हैं। बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई बंद करवाने के दावों और न्यायाधीश यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की मांग आदि मुद्दों पर भी मंथन हुआ। इन्हें भी विपक्ष सदन में जोर-शोर से उठाएगा।

    विपक्ष ने संसद सत्र के दौरान जम्मू और कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने, देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों, किसानों की समस्याओं, बढ़ती बेरोजगारी, देश की सुरक्षा मुद्दा उठाने का भी संकल्प लिया है।

    इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी, जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एनसीपी (एसपी) के शरद पवार, शिवसेना-यूबीटी के उद्धव ठाकरे , टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, राजद के तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, द्रमुक के तिरुचि शिवा, माकपा के एमए बेबी, भाकपा के डी राजा, भाकपा (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित अन्य नेताओं ने भाग लिया। 

    यह भी पढ़ें- 'मोदी जी पांच जहाजों का सच क्या है', ट्रंप के दावों को लेकर राहुल गांधी बीजेपी पर हमलावर

    comedy show banner
    comedy show banner