'मोदी जी पांच जहाजों का सच क्या है', ट्रंप के दावों को लेकर राहुल गांधी बीजेपी पर हमलावर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रूकवाने के दावे से विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका मिला है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पांच लड़ाकू विमानों के मार गिराए जाने के ट्रंप के दावे पर स्पष्टीकरण मांगा है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर मतदाता सूची पुनरीक्षण के बहाने बिहार में चुनावी धांधली का आरोप लगाया है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले तथा ऑपरेशन सिंदूर रोके जाने पर सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून में चर्चा की पूरजोर मांग उठाने की तैयारी कर रहे विपक्ष को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रूकवाने के ताजा दावे ने अपनी मांगों को जायज ठहराने का मौका दे दिया है।
दोनों देशों के युद्ध में पांच लड़ाकू विमानों के मार गिराए जाने के ट्रंप के दावे को तत्काल लपकते हुए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मानसून सत्र में इस बारे में सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की है।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछे सवाल
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी जेट विमान गिराए जाने के ट्रंप के बयान को एक्स पर साझा कर प्रधानमंत्री से सफाई मांगते हुए पूछा 'मोदी जी पांच जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है।' पहलगाम आतंकी हमले-ऑपरेशन सिंदूर के साथ बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण विपक्ष का मानसून सत्र में दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा जिसे कांग्रेस ने वोटबंदी करार देते हुए चुनाव आयोग को घेरने के इरादे साफ कर दिए हैं।
ट्रंप के दावे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा
भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के अमेरिकी राष्ट्रपति के नवीनतम बयान पर राहुल गांधी के संक्षिप्त सवाल से पहले कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को बयान जारी करते हुए कहा कि ट्रंप ने बीते 70 दिन में कई बार युद्ध रूकवाने में भूमिका निभाने की बात कही है। अब मानसून सत्र से ठीक दो दिन पहले ट्रंप मिसाइल 24वीं बार उन्हीं दो संदेशों के साथ दागी गई है।
ट्रंप ने फिर कहा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध रूकवाने में उनकी भूमिका रही। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी यह टिप्पणी भी दोहराई है कि अगर युद्ध जारी रहा तो कोई व्यापार समझौता नहीं होगा और इसलिए उन्हें तत्काल युद्धविराम पर सहमत होना होगा। हालांकि ट्रंप ने बयान में किस देश के विमान गिराए गए यह स्पष्ट नहीं किया है।
जयराम रमेश ने और क्या कहा?
जयराम ने कहा कि इस बार ट्रंप ने एक नया सनसनीखेज खुलासा किया है कि भारत-पाक युद्ध में शायद पांच जेट विमान गिराए गए। सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, जो 'हाउडी मोदी' (सितंबर 2019) और 'नमस्ते ट्रंप' (फरवरी 2020) जैसे आयोजनों के जरिए डोनाल्ड ट्रंप से वर्षों की दोस्ती और 'झप्पी- कूटनीति' निभाते रहे हैं, उन्हें अब संसद में स्वयं खड़े होकर ट्रंप द्वारा पिछले 70 दिनों से किए जा रहे दावों पर स्पष्ट एवं ठोस स्पष्टीकरण देना चाहिए।
मानसून सत्र से पहले विपक्ष की हुई बैठक
कांग्रेस की मांग है कि मोदी मानसून सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में ट्रंप के भारत-पाकिस्तान ''युद्धविराम'' के दावों का जवाब दें। मानसून सत्र से पहले विपक्षी दलों के नेताओं की शनिवार शाम हुई वर्चुअल बैठक के दौरान सभी दल सहमत हुए कि एकजुट होकर पहलगाम और सर के मसले को उठाया जाएगा।
वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर भी कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस के अनुसार, पहलगाम-ऑपरेशन सिंदूर और वोटबंदी सत्र में विपक्ष के दो सबसे बड़े मुद्दे हैं। जयराम रमेश ने इस मसले पर कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है पर यह भाजपा का एक विभाग बन गया है जिसे पीएम मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह चला रहे हैं और मतदाता सूची पुनरीक्षण के बहाने बिहार में चुनावी धांधली की योजना बनाई जा रही है।
इसके अलावा सत्र में विदेश नीति विशेषकर चीन, ट्रेड डील से लेकर अन्य तमाम मसले उठाए जाएंगे। साथ ही हम सरकार से जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का विधेयक तथा लद्दाख को छठी अनसूची में शामिल करने संबंधी विधेयक इसी सत्र में लाने की मांग करेंगे।
मणिपुर के मुद्दे पर भी विपक्ष ने की सरकार को घेरने की तैयारी
जयराम ने कहा कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के 13 अगस्त को छह महीने हो जाएंगे ऐसे में आगे की राह क्या होगी यह सरकार को बताना होगा क्योंकि पीएम मोदी दो साल से अधिक समय से 40 से अधिक देशों की यात्रा पर जा चुके हैं पर मणिपुर की जनता उनके आने को लेकर अब तक तरस रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।