Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 9 अक्टूबर को Congress Working Committee की होगी बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा के लिए एकजुट होंगे नेता

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 06:57 AM (IST)

    दिल्ली में 9 अक्टूबर को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होने वाली है। इस बैठक में महिला आरक्षण अधिनियम से लेकर जाति जनगणना तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। इससे पहले कांग्रेस ने हैदराबाद में दो दिवसीय कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की जिसमें पार्टी नेताओं ने पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में स्पष्ट जनादेश प्राप्त करने के बारे में बातचीत की।

    Hero Image
    दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आयोजित होने वाली है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee) की बैठक 9 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली है। सूत्रों ने बुधवार को जानकारी दी कि इस बैठक में महिला आरक्षण अधिनियम से लेकर जाति जनगणना तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात, जाति आधारित जनगणना और महिला आरक्षण कानून पर चर्चा होने की संभावना है।

    इन राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव

    इससे पहले, कांग्रेस ने हैदराबाद में दो दिवसीय कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक की, जिसमें पार्टी नेताओं ने पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में स्पष्ट जनादेश प्राप्त करने के बारे में बातचीत की। सनद रहे कि इस साल के अंत में  छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

    पार्टी ने बैठक के दौरान संकल्प लिया कि हम कानून-व्यवस्था, स्वतंत्रता, सामाजिक और आर्थिक न्याय, समानता और समता की उनकी अपेक्षाओं को पूरा करेंगे।'' सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद पार्टी ने तेलंगाना के लोगों के लिए छह गारंटी की भी घोषणा की।

    हमनें तेलंगाना के लिए छह गारंटियों की घोषणा की: केसी वेणुगोपाल

    महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "कांग्रेस ने तेलंगाना को एक समृद्ध राज्य में बदलने के लिए 6 गारंटियों की घोषणा की है ताकि गरीबों, पिछड़ों की जरूरतों को पूरा किया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि हाशिए पर रहने वाले लोगों का उत्थान हो और वे सम्मान का जीवन जी सकें।" 

    यह भी पढ़ें: CG Election 2023: PM के रैली के बाद तेज हुई झूठ सच की राजनीति, BJP बोली- अपनी गिरेबान में झांकें कांग्रेस