Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG Election 2023: PM के रैली के बाद तेज हुई झूठ सच की राजनीति, BJP बोली- अपनी गिरेबान में झांकें कांग्रेस

    By Edited By: Shubham Sharma
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 05:30 AM (IST)

    PM के बस्तर रैली के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा नगरनार संयंत्र की निजीकरण की पक्षधर है। इसलिए बस्तर की जनता की भावनाओं के विपरीत बयानबाजी कर निजीकरण को सही ठहराने की कोशिश कर रही है लेकिन किसान आदिवासी युवा व्यापारी और महिलाओं ने बस्तर को स्वस्फूर्त बंद कर निजीकरण का विरोध किया है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री के प्रवास के बाद सच-झूठ की राजनीति हुई तेज। (फाइल फोटो)

    रायपुर (राज्य ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बस्तर दौरे के बाद कांग्रेस-भाजपा के बीच सही और झूठ को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस यह कहकर भाजपा को घेर रही है कि प्रधानमंत्री एक बार फिर झूठ बोलकर चले गए। इस पर भाजपा ने पलटवार किया है कि कांग्रेसी पहले अपनी गिरेबान झांकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा नगरनार संयंत्र की निजीकरण की पक्षधर है। इसलिए बस्तर की जनता की भावनाओं के विपरीत बयानबाजी कर निजीकरण को सही ठहराने की कोशिश कर रही है, लेकिन किसान, आदिवासी, युवा, व्यापारी और महिलाओं ने बस्तर को स्वस्फूर्त बंद कर निजीकरण का विरोध किया है। प्रधानमंत्री मोदी बस्तर आए, लेकिन नगरनार संयंत्र के निजीकरण पर स्पष्ट जवाब नहीं दिए, बल्कि हमेशा की तरह झूठ बोलकर गोलमोल जवाब देकर निजीकरण का बचाव करते रहे।

    झूठ की बुनियाद पर खड़ी है कांग्रेस

    भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने प्रधानमंत्री मोदी पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता पहले अपनी गिरेबान में झांकें। सच यह है कि पूरी कांग्रेस पार्टी झूठ की बुनियाद पर खड़ी है। कांग्रेसी झूठ और भ्रम फैलाने में माहिर हैं।

    कांग्रेस हर बार झूठ बोलकर सत्ता में आती है और जनता के साथ धोखाधड़ी करती है। करप्शन और कमीशन का खुला खेल खेलती है। दूसरी ओर भाजपा जो कहती है वह पूरा करके दिखाती है। प्रधानमंत्री मोदी जब संसद या खुले मंच पर सवाल करते हैं तो कांग्रेसी निरुत्तर होकर जवाब नहीं दे पाते।

    कांग्रेस ने कहा पीएम मोदी ने बोला झूठ

    कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बीते कुछ महीनों में चार बार छत्तीसगढ़ आए हैं और चार बड़े झूठ बोले जिसे प्रदेश की जनता ने पकड़ लिया है। प्रधानमंत्री के झूठ पकड़ाने के बाद भाजपा तिलमिला रही है। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले राज्य सरकार द्वारा की जा रही धान की खरीदी को केंद्र द्वारा खरीदना बताकर झूठ बोले।

    फिर जी-20 कार्यक्रम संपन्न होना बताकर झूठ फैलाई। पूर्व से चली आ रही परियोजनाएं और शुरू हो चुकीं योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करके सौगात देने का भ्रम फैलाया। अभी बस्तर में नगरनार संयंत्र के निजीकरण पर गोल-गोल जवाब देकर बस्तर की जनता को धोखा दिया।

    यह भी पढ़ेंः Chhattisgarh: खरगे ने PM मोदी को बताया झूठों का सरदार, बोले- कांग्रेस ने की लोकतंत्र-संविधान की रक्षा