Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पापों का प्रायश्चित करना हो तो...', उपराष्ट्रपति पद के लिए रेवंत रेड्डी ने एनडीए से की इस नाम की मांग

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 08:56 PM (IST)

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केंद्र सरकार से बंडारू दत्तात्रेय को भारत का उपराष्ट्रपति बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना को यह पद मिलना चाहिए क्योंकि तेलुगु देश में दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। रेड्डी ने दत्तात्रेय का नाम इसलिए प्रस्तावित किया क्योंकि वे ओबीसी समुदाय से हैं।

    Hero Image
    तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बुधवार (23 जुलाई, 2025) को मांग की है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व राज्यपाल और तेलंगाना के ओबीसी नेता बंडारू दत्तात्रेय को भारत का उपराष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि यह पद तेलंगाना को दिया जाना चाहिए क्योंकि तेलुगु देश में दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है और मूल भाषियों के साथ न्याय होना चाहिए। इस बीच, उन्होंने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बोले रेवंत रेड्डी?

    उन्होंने कहा, "अगला उपराष्ट्रपति तेलंगाना से होना चाहिए। तेलंगाना अपने हक का हकदार है। आप तेलंगाना के लोगों के साथ इतना अन्याय नहीं कर सकते। हिंदी के बाद तेलुगु भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है और उसके बाद बंगाली आती है। हमारे लोगों के साथ अन्याय हुआ है।"

    कांग्रेस नेता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैंने मांग की है कि एनडीए सरकार बंडारू दत्तात्रेय को भारत का अगला उपराष्ट्रपति नियुक्त करे। अगर दत्तात्रेय को उपराष्ट्रपति बना दिया जाता है, तो आपके कुछ पाप माफ हो जाएंगे।" रेड्डी ने कहा कि उन्होंने दत्तात्रेय का नाम इसलिए प्रस्तावित किया क्योंकि इन दिनों ओबीसी के बारे में बहुत चर्चा हो रही है और ओबीसी समुदाय से आने वाले दत्तात्रेय को राज्यपाल के पद से हटा दिया गया।

    रेवंत रेड्डी ने किया केंद्र सरकार पर हमला

    रेड्डी ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "उन्होंने एक तेलुगू भाषी व्यक्ति को दिल्ली से वापस घर भेज दिया (पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का जिक्र करते हुए)। इसके बाद उन्होंने बंडारू दत्तात्रेय को राज्यपाल पद से हटा दिया और फिर बंदी संजय को तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष पद से हटा दिया।"

    क्या कांग्रेस करेगी उनके सुझाव नाम का समर्थन?

    यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस दत्तात्रेय की उम्मीदवारी का समर्थन करेगी, उन्होंने कहा, "मैं बंडारू दत्तात्रेय की मदद करने की कोशिश करूंगा और अपने नेतृत्व से भी उनका समर्थन करने का अनुरोध करूंगा, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व इस पर फैसला करेगा।"

    कौन हैं दत्तात्रेय?

    दत्तात्रेय 2019-2021 के दौरान हरियाणा के राज्यपाल थे। जुलाई 2021 में उन्हें हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया और इस साल 21 जुलाई को उन्होंने यह पद छोड़ दिया।

    ये भी पढ़ें: अगर उपराष्ट्रपति कार्यकाल के बीच में ही छोड़ दें पद तो कैसे होता है अगले का चुनाव, बाकी चुनावों से कैसे अलग? जानिए पूरा प्रोसेस