Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुप नहीं बैठेंगे तेज प्रताप, लालू के साथ तेजस्वी की भी बढ़ा सकते हैं मुश्किलें; RJD और महागठबंधन को लेकर क्या है सियासी प्लान?

    Updated: Mon, 26 May 2025 09:08 PM (IST)

    Tej Pratap Yadav Case राजद से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव के प्रेम संबंधों के खुलासे से बिहार की राजनीति में हलचल है। लालू परिवार में भूचाल का केंद्र बने तेज प्रताप पर कार्रवाई से महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ऐश्वर्या राय ने इसे दिखावटी कार्रवाई बताया है। इस घटना से तीन परिवारों का सीधा वास्ता है और मामला राजनीतिक रंग ले सकता है।

    Hero Image
    Tej Pratap Yadav Case: तेज प्रताप यादव के प्रेम संबंधों को लेकर बिहार में सियासी हलचल।(फाइल फोटो)

    अरविंद शर्मा, नई दिल्ली। राजद से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav Love Story Case) के प्रेम संबंधों की सच्चाई सामने आने के साथ ही बिहार की राजनीति में नई हलचल है। इस घटना से सिर्फ लालू-राबड़ी परिवार और राजद ही असहज नहीं होता रहेगा, बल्कि विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में विपक्ष की राजनीति पर भी तात्कालिक प्रभाव पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्ष को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव में जाना है, जो तेज प्रताप के छोटे भाई भी हैं। अबतक का सत्यापित तथ्य है कि तेज प्रताप अपने परिवार में भूचाल के केंद्र बिंदु हैं।

    महागठबंधन की भी बढ़ सकती है मुश्किलें 

    राजद और परिवार से निकालकर लालू यादव ने तेज प्रताप के विरुद्ध फौरी कार्रवाई तो की है, मगर अतीत की घटनाएं बताती हैं कि धीरे-धीरे उनका पुत्रमोह फिर लौटेगा जो तेजस्वी यादव के साथ-साथ महागठबंधन की भी मुश्किलें बढ़ा सकता है।

    तेज प्रताप का भी इतिहास बताता है कि वह भी ज्यादा दिनों तक चुप बैठने वाले नहीं हैं। कुछ न कुछ ऐसा जरूर करेंगे जो लालू परिवार के साथ ही महागठबंधन की राजनीति को भी बेचैन करता रहेगा।

    लालू-राबड़ी के लंबे समय तक करीबी रहे राजद के एक वरिष्ठ नेता का मानना है कि तेज प्रताप पर कार्रवाई से लालू परिवार में भूचाल खत्म नहीं होने जा रहा है, बल्कि यह शुरुआत है।

    तेज प्रताप की ताजा हरकत से तीन परिवारों का सीधा-सीधा वास्ता

    तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने भी इसी तरफ संकेत देते हुए कहा है कि लालू परिवार ने विधानसभा चुनाव के चलते सिर्फ दिखावे की कार्रवाई की है। सब मिले हैं और बवाल शांत होते ही कुछ दिन बाद फिर एक हो जाएंगे।बहरहाल, तेज प्रताप की ताजा हरकत से तीन परिवारों का सीधा-सीधा वास्ता है।

    जिस अनुष्का यादव के साथ उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वह अभी तक सामने नहीं आई है। तलाक के लिए आठ वर्षों से अदालत का चक्कर लगा रही ऐश्वर्या राय के परिवार का भी खुलकर आने का इंतजार है। ऐश्वर्या पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती है। इस मामले में एक अन्य महिला किरदार का नाम भी तेजी से चर्चा में आया है। कुछ दिनों में उसकी बातें भी बाहर आएंगी।

    राजनीतिक रंग पकड़ सकता है यह मामला 

    जाहिर है तब लालू परिवार पर चौतरफा हमले होंगे, जिससे मामला पारिवारिक होते हुए भी राजनीतिक रंग पकड़ सकता है और चुनावी माहौल में सत्तारूढ़ भाजपा और जदयू के प्रवक्ताओं को विपक्षी पार्टियों पर हमले के लिए इससे बढ़िया मौका नहीं मिल सकता है।

    तेजस्वी यादव के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे राजद के सहयोगी कांग्रेस और वामदलों को भी आईना दिखाया जाएगा। इससे इनकार नहीं कि दूसरी तरफ से भी प्रतिकार होगा, लेकिन तेज प्रताप की हरकतों से विपक्ष की धार कुंद रहेगी। 

    यह भी पढ़ें: बॉडीगार्ड को नाचने के लिए धमकाया, कलाकारों पर कराई झूठी FIR... कई बार हेडलाइंस में रहे लालू के बड़े बेटे