बॉडीगार्ड को नाचने के लिए धमकाया, कलाकारों पर कराई झूठी FIR... कई बार हेडलाइंस में रहे लालू के बड़े बेटे
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव अपने कार्यों के कारण हमेशा चर्चा में रहे हैं। कभी मजाकिया अंदाज तो कभी गुस्से वाला स्वभाव देखने को मिला है। उन्होंने बॉडीगार्ड को नाचने के लिए धमकाया और वृंदावन के कलाकारों पर झूठी एफआईआर भी कराई। विधानसभा अध्यक्ष से अकेले में मिलने की इच्छा जताकर भी विवादों में रहे। परिवार ने उनके विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया है।

जागरण संवाददाता, पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र सह पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपने कारनामों के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहे। उनके कारनामों में कभी मजाकिया अंदाज तो कभी गुस्सैल स्वभाव झलकता रहा है।
भाई सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर विवादास्पद बयानबाजी कर भी परिवार की किरकिरी करा चुके हैं।
वे जिस विभाग के मंत्री रहे, वहां से भी दबी जुबान में कानाफूसी के बीच किस्से निकलते रहे हैं। हालांकि, यह पहली बार है जब लालू परिवार में एकमत होकर सामाजिक तौर पर उनके विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया।
बॉडीगार्ड को धमकी देकर नचवाया
इस वर्ष होली के दिन रंगों से सराबोर तेजप्रताप बिना हेलमेट राजधानी की सड़कों पर स्कूटी से फर्राटा भरते दिखे थे। इसके बाद वे एक मंच पर गए, जहां होली के गीत बज रहे थे। तेजप्रताप ने माइक लेकर सरकारी बॉडीगार्ड दीपक को गाने पर नाचने के लिए कहा और ऐसा नहीं करने पर उन्होंने लाइन क्लोज करने की धमकी दी थी।
इसका वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस कप्तान ने बॉडीगार्ड को लाइन क्लोज कर दिया था। साथ ही स्कूटी के मालिक को हेलमेट नहीं रहने के कारण चालान भी भेजा गया था।
पैसे मांगे तो वृंदावन के कलाकारों पर कराई प्राथमिकी
वर्ष 2023 में वन एवं पर्यावरण मंत्री रहते हुए होली पर कार्यक्रम के लिए तेजप्रताप ने वृंदावन से कलाकारों की मंडली बुलाई थी। कलाकार जब लौट गए और उन्होंने बकाया रुपयों के लिए काल किया तो तेजप्रताप के निजी सहायक मिशाल सिन्हा ने पांच लाख की संपत्ति चोरी का सचिवालय थाने में उनके विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी।
प्राथमिकी होने के बाद मंडली प्रमुख दीपक ने सच्चाई बयां की थी। इसके बाद पुलिस ने भी मामले में अंतिम प्रतिवेदन कोर्ट में समर्पित कर दिया।
विधानसभा अध्यक्ष से मांगे थे दो मिनट
वर्ष 2022 में तेजप्रताप तब भी सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने दो मिनट अकेले में मुलाकात करने के लिए एक यूट्यूबर को ललकारा था। उस यूट्यूबर को अहसास हुआ कि वह मुसीबत में पड़ सकता है, इसलिए वह भाग गया था। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर दो मिनट की मुलाकात को लेकर कई रील्स प्रसारित हुए थे।
हद तो तब हो गई, जब उन्होंने तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के साथ दो मिनट के लिए निजी मुलाकात की इच्छा व्यक्त की। इससे उनका आशय सिर्फ मुलाकात नहीं, बल्कि कुछ और था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।