Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tariff War: 'पीएम मोदी कहीं नजर नहीं आ रहे...', भारतीय बाजार में आई गिरावट तो राहुल गांधी ने ऐसा क्यों कहा?

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 07:06 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी टैरिफ वॉर का जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा कि ट्रंप ने भ्रम का पर्दाफाश कर दिया है और अब हमें सच्चाई का सामना करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने शेयर बाजार में आई भारी गिरावट का भी जिक्र किया।

    Hero Image
    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने टैरिफ वॉर को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना।(फोटो सोर्स: फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रंप के टैरिफ भारत सहित पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। 7 अप्रैल (सोमवार) को शेयर बाजार में हड़कंप मच गया। प्री ओपन में ही शेयर बाजार का बीएसई सेंसेक्स 4000 अंक तक लुढ़क चुका था। वहीं एनएसई निफ्टी 11,00 अंक तक गिरा था। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 2226 अंक गिरकर 73,137 पर क्लोज हुआ है। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी 'टैरिफ वॉर' का जिक्र किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने टैरिफ का किया जिक्र

    राहुल गांधी ने कहा,"ट्रंप ने भ्रम का पर्दाफाश कर दिया है और अब हमें सच्चाई का सामना करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा।

    राहुल गांधी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, "ट्रंप ने भ्रम का पर्दाफाश कर दिया है। अब वास्तविकता का सामना करना होगा। पीएम मोदी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।"

    उन्होंने आगे कहा कि भारत को अपने आर्थिक भविष्य के लिए केवल एक लचीली और उत्पादन-आधारित अर्थव्यवस्था बनाने का ही विकल्प है, जो सभी भारतीयों के लिए लाभकारी हो।

    शेयर बाजार को लेकर क्या बोले राहुल गांधी?

    पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने शेयर बाजार में आई भारी गिरावट का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा," अमेरिकी राष्ट्रपति ने शेयर बाजार में भारी गिरावट ला दी है। यहां 1 प्रतिशत से भी कम लोग शेयर बाजार में अपना पैसा लगाते हैं, इसका मतलब यह है कि शेयर बाजार आम लोगों के लिए नहीं है। इसमें अनगिनत पैसे कमाए जाते हैं, लेकिन आम आदमी को इसका फायदा नहीं मिलता।य

    यह भी पढ़ें: 'तेल की कीमतें कम हो गई हैं, महंगाई...', Tariff War के बीच ट्रंप के दावे से एक्सपर्ट्स भी हैरान

    comedy show banner
    comedy show banner