Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तेल की कीमतें कम हो गई हैं, महंगाई...', Tariff War के बीच ट्रंप के दावे से एक्सपर्ट्स भी हैरान

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 05:43 PM (IST)

    Trump Tariff War टैरिफ वॉर की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजार में हड़कंप मंच चुका है। भारतीय शेयर बाजार पर भी इसका असर दिखा है। बात करें भारतीय शेयर बाजार की तो 7 अप्रैल को शेयर बाजार का बीएसई सेंसेक्स 4000 अंक तक लुढ़क चुका था। इसी बीच ट्रंप ने कहा कि तेल की कीमतें कम हो गई हैं ब्याज दरें कम हो गई हैं। कोई महंगाई नहीं है।

    Hero Image
    टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप का दावा- अमेरिका में कोई मुद्रास्फीति (महंगाई) नहीं है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रंप के टैरिफ वॉर (Tariff War)  के बीच क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला रुक नहीं रहा। ब्रेंट क्रूड सोमवार को 4 प्रतिशत टूटकर 64 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया।

    यह अप्रैल 2021 के बाद सबसे निचले स्तर पर है। ट्रंप के रिसिप्रोकल टैरिफ के बाद ग्लोबल मार्केट में जबरदस्त हलचल है। इसी बीच ट्रंप ने दावा किया है कि तेल की कीमतें कम हो गई है। कोई मुद्रास्फीति (महंगाई) नहीं है।वहीं, ट्रंप ने टैरिफ को सही करार दिया है।  गौरतलब है कि विशेषज्ञों ने मंदी के उच्च जोखिम की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुद्रास्फीति को लेकर क्या बोले ट्रंप?

    ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा, "तेल की कीमतें कम हो गई हैं, ब्याज दरें कम हो गई हैं (धीमी गति से चलने वाले फेड को दरों में कटौती करनी चाहिए!), खाद्य पदार्थों की कीमतें कम हो गई हैं, कोई मुद्रास्फीति नहीं है, और लंबे समय से दुर्व्यवहार का शिकार अमेरिका पहले से लागू टैरिफ का दुरुपयोग करने वाले देशों से प्रति सप्ताह अरबों डॉलर कमा रहा है।"

    ट्रंप ने चीन पर साधा निशाना

    उन्होंने टैरिफ के मामले में चीन को "सबसे बड़ा दुरुपयोगकर्ता" बताया है। ट्रंप ने आगे लिखा,"चीन के बाजार लगातार गिर रहे हैं। इसके बावजूद उसने अपने टैरिफ में 34 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जो कि हास्यास्पद है। चीन ने दशकों से अमेरिका का फायदा उठाया है।

    उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पुराने नेताओं को इसके लिए दोषी ठहराना चाहिए। बता दें कि उन्होंने बिना नाम लिए अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर निशाना साधा है। ट्रंप ने आखिर कहा कि हमें फिर से अमेरिका को महान बनाना चाहिए।

    भारतीय बाजार पर दिखा अमेरिकी टैरिफ का असर

    बात करें भारतीय शेयर बाजार की तो आज 7 अप्रैल सोमवार को शेयर बाजार में हड़कंप मच गया। प्री ओपन में ही शेयर बाजार का बीएसई सेंसेक्स 4000 अंक तक लुढ़क चुका था। वहीं एनएसई निफ्टी 11,00 अंक तक गिरा था। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 2226 अंक गिरकर 73,137 पर क्लोज हुआ है।  

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 742 अंक लुढ़ककर 22,161 पर बंद हुआ है। अमेरिकी टैरिफ का असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। अमेरिकी टैरिफ का अलावा शेयर बाजार में बिकवाली के और भी कई कारण हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में तबाही, 2226 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, Trent के शेयर में हुई 14% की बिकवाली

    comedy show banner
    comedy show banner