'सरकार बनेगी, चाहें AIADMK के साथ या फिर...', तमिलनाडु में चुनाव से पहले भाजपा का पलानीस्वामी को चैलेंज
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और एआईएडीएमके के बीच गठबंधन को लेकर तकरार बढ़ रही है। अन्नाद्रमुक नेता पलानीस्वामी ने भाजपा के साथ गठबंधन सरकार की संभावनाओं से इनकार किया है वहीं भाजपा नेता अन्नामलाई ने गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है। अन्नामलाई ने कहा कि भाजपा तमिलनाडु में गठबंधन सरकार बनाएगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और एआईएडीएमके के बीच की तकरार खुलकर सामने आ रही है। पहले अन्नाद्रमुक के नेता पलानीस्वामी ने भाजपा के साथ गठबंधन सरकार बनाने की संभावनाओं से इनकार किया और अब भाजपा नेता अन्नामलाई ने भी गठबंधन पर बड़ा बयान दे दिया है।
के. अन्नमलाई ने गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा तमिलनाडु में गठबंधन सरकार बना रही है, चाहें वह अन्नाद्रमुक के साथ हो या किसी अन्य पार्टी के साथ। इन बयानों ने दोनों पार्टियों के बीच की खाई को उजागर कर दिया है।
अप्रैल में साथ आए थे भाजपा और अन्नाद्रमुक
अन्नामलाई ने कहा अगर अन्नाद्रमुक की राय भिन्न है, तो उसे अमित शाह से बात करनी चाहिए। दरअसल अमित शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के नेतृत्व वाला गठबंधन सरकार बनाएगा। लेकिन बाद में पलानीस्वामी में सलेम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि अन्नाद्रमुक विजयी होगी और अपने दम पर सरकार बनाएगी।
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके और भाजपा एक साथ आए थे। लेकिन 2023 में अन्नाद्रमुक एनडीए से अलग हो गई थी। पार्टी ने भाजपा नेता अन्नामलाई पर अपने नेताओं का अपमान करने का आरोप लगाया था। लेकिन 11 अप्रैल को दोनों दल फिर एक साथ आ गए।
तमिलनाडु में अभी विधानसभा चुनाव में 8 महीने बाकी हैं। भाजपा गठबंधन में चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकी है, लेकिन अन्नाद्रमुक ने अलग-अलग मौकों पर बयान देकर दोनों दलों के बीच की दरार को स्पष्ट कर दिया है। पलानीस्वामी ने तो यहां तक कह दिया था कि कई अन्य दल भी अन्नाद्रमुक गठबंधन में शामिल होंगे और हमारा गठबंधन 2026 में शानदार सफलता हासिल करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।