DMK कार्यकर्ता की पत्नी के सनसनीखेज खुलासे से सियासी हड़कंप, पति पर लगाया लड़कियों को फंसाने का आरोप
महिला ने अपने पति पर अत्याचार और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला का पति सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम से जुड़ा है। महिला ने कहा उसका काम 20 साल की लड़कियों को राजनेताओं के साथ सोने के लिए मजबूर करना है और उनपर अत्याचार करना है। महिला ने अपने पति पर आगे आरोप लगाते हुए कहा उसने मुझे धमकी दी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु की एक महिला ने अपने पति पर अत्याचार और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला का पति सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम से जुड़ा है। महिला ने कहा, उसका काम 20 साल की लड़कियों को राजनेताओं के साथ सोने के लिए मजबूर करना है और उनपर अत्याचार करना है।
महिला डीएमके की युवा शाखा का उप सचिव है। महिला ने अपने पति के बारे में आगे बात करते हुए कहा, अगर उसने कभी पुलिस में शिकायत की तो वह उसके परिवार के सदस्यों को आग लगा देगा।
'मेरा फोन तोड़ दिया'
महिला ने आगे कहा, 'कॉलेज जाते समय उसने मुझ पर हमला किया। मुझे घायल कर दिया और मेरा फोन तोड़ दिया। वह कहता था,'अगर तुम शिकायत करोगी तो कुछ नहीं होगा क्योंकि पुलिस मेरा साथ देगी'। इसके बाद महिला बताती है इस वजह से मैंने जहर खाने की कोशिश की।
'मुझे टुकड़ों में काटने की धमकी'
महिला ये भी कहती है, उसके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की जाती। जब मैं शिकायत करती हूं तो वह मुझे टुकड़ों में काटने की धमकी देता है। उसने मुझे प्रताड़ित किया और मुझे कई नेताओं के साथ सोने के लिए कहा, मैं अपना घर भी नहीं छोड़ सकती। महिला ने कहा, 'मैं अपनी परीक्षा नहीं दे सकी।'
उसने यह भी कहा कि उसका पति सबके सामने मुझे गाली देता था और डीएमके प्रमुख और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से कार्रवाई करने का एलान किया। उसने अपनी अपील में कहा, 'नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।'महिला ने दावा किया है कि पुलिस ने शुरू में सत्तारूढ़ पार्टी से उसके संबंधों के कारण मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।