Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु सरकार में मंत्री सेंथिल बालाजी का इस्तीफा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं DMK नेता

    राजभवन की विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के 12 फरवरी के एक पत्र के आधार पर राज्य मंत्रिमंडल से सेंथिल बालाजी के इस्तीफे को स्वीकार करने की सिफारिश को राज्यपाल आर एन रवि ने सिफारिश को मंजूरी दे दी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल ने तमिलनाडु मंत्रिपरिषद से मंत्री वी सेंथिल बालाजी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 13 Feb 2024 03:46 PM (IST)
    Hero Image
    राज्यपाल आर.एन. रवि ने मंत्रिपरिषद से डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी के इस्तीफे को मंजूरी दी।(फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई, चेन्नई। V Senthil Balaji। तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने मंत्रिपरिषद से तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी के इस्तीफे को मंजूरी दी। नौकरियों के बदले पैसे लेने और मनी लॉन्ड्रिंग सहित भ्रष्टाचार के कई मामलों की वजह से जेल में बंद वी. सेंथिल बाालाजी को पिछले साल जून महीने में मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल ने बालाजी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया

    राजभवन की विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के 12 फरवरी के एक पत्र के आधार पर राज्य मंत्रिमंडल से सेंथिल बालाजी के इस्तीफे को स्वीकार करने की सिफारिश को राज्यपाल आर एन रवि ने सिफारिश को मंजूरी दे दी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल ने तमिलनाडु मंत्रिपरिषद से मंत्री वी सेंथिल बालाजी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

    सुप्रीम कोर्ट से मिली थी डीएमके नेता को राहत

    इससे पहले त वी सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले के चलते सेंथिल बालाजी को राज्य मंत्रिमंडल से हटाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।

    सेंथिल बालाजी की पिछले साल 14 जून को गिरफ्तारी के बाद सरकार ने उन्हें मंत्रिमंडल में बरकरार रखा। हालांकि, उनके पास कोई विभाग नहीं है और उनके विभागों को वित्त मंत्री थंगम थेन्नारासु (बिजली) तथा आवासीय मंत्री मुथुसामी (आबकारी) को सौंप दिया गया।

    यह भी पढ़ें: Farmers protest: दिल्ली आ रहे किसानों का इस बार अगुवा कौन? अन्नदाताओं ने फिर क्यों खोला मोर्चा