Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम? मुंबई में लगेगी अंतिम मुहर; अमित शाह के साथ बैठक में खत्म नहीं हुआ सस्पेंस

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 29 Nov 2024 05:04 AM (IST)

    महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। दिल्ली में पहली बैठक खत्म हो गई है महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बैठक अच्छी और सकारात्मक रही। यह पहली बैठक थी। हमने अमित शाह और जे.पी. नड्डा से चर्चा की...महायुति की एक और बैठक होगी। इस बैठक में फैसला लिया जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। बैठक मुंबई में होगी।

    Hero Image
    महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है (फोटो एएनआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार के गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक खत्म हो गई है लेकिन महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बैठक अच्छी और सकारात्मक रही। यह पहली बैठक थी। हमने अमित शाह और जे.पी. नड्डा से चर्चा की...महायुति की एक और बैठक होगी। इस बैठक में फैसला लिया जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। बैठक मुंबई में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडनवीस, राकांपा प्रमुख अजित पवार और अन्य महायुति नेताओं ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बैठक के बाद शिंदे, फडणवीस और पवार देर रात दिल्ली से रवाना हो गए। ये नेता महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर विचार-विमर्श करने के लिए एकत्र हुए थे।

    सीएम शिंदे ने कही ये बात

    इससे पहले, सीएम शिंदे ने दोहराया कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बाधा नहीं है और "लाडला भाई" एक ऐसी उपाधि है जो उनके लिए किसी भी अन्य उपाधि से अधिक महत्व रखती है। उन्होंने कहा कि मैंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी कि महायुति के मुख्यमंत्री को लेकर कोई बाधा नहीं है। शिंदे ने बैठक में कहा, यह 'लाडला भाई' दिल्ली आ गया है और 'लाडला भाई' मेरे लिए किसी भी अन्य पद से ऊंचा पदनाम है।

    महायुति को मिला है भारी बहुमत

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को बहुमत मिलने के बावजूद अभी तक मुख्यमंत्री कौन होगा इसपर फैसला नहीं हुआ है। 280 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में 132 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि उसके सहयोगियों- एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटें हासिल कीं।

    एकनाथ शिंदे ने कहा था- पीएम मोदी का फैसला मानेंगे

    मुंबई से पहुंचे एकनाथ शिंदे सीधे अमित शाह के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे, जहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले से मौजूद थे। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख अजित पवार गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंच गए हैं। इससे पहले एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह राज्य में सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह द्वारा लिए गए फैसले का पालन करेंगे।

    सूत्रों ने बताया कि यह बैठक महत्वपूर्ण हो गई है, क्योंकि ऐसी खबरें आई हैं कि फडणवीस का तीसरी बार मुख्यमंत्री बनना तय समझे जाने की धारणा के बावजूद भाजपा नेतृत्व अपने कुछ मराठा नेताओं के नामों पर विचार कर रहा है।

    फडणवीस ब्राह्मण समुदाय से हैं

    मुख्यमंत्री के चयन में जातिगत समीकरण की बड़ी भूमिका होने वाली है, क्योंकि सभी दलों के 288 विधायकों में से अधिकतर मराठा समुदाय से हैं। फडणवीस ब्राह्मण समुदाय से हैं और पहली बार 2014 में मुख्यमंत्री बने थे और फिर 2019 में कुछ समय के लिए फिर से मुख्यमंत्री बने।

    सूत्रों ने कहा है कि यदि आरएसएस की चली तो फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की प्रबल संभावना है। भाजपा नीत महायुति गठबंधन ने राज्य विधानसभा चुनावों में 288 सदस्यीय सदन में 230 सीट पर जीत दर्ज की। विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) को 46 सीट पर समेट दिया। भाजपा ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और राकांपा ने 41 सीट जीतीं। एमवीए में शामिल शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीट, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार की राकांपा ने 10 सीट पर जीत दर्ज की।

    शिंदे के उप मुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने की संभावना बहुत कम

    शिंदे के एक करीबी सहयोगी ने गुरुवार को कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री द्वारा नई सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने की संभावना नहीं है। शिवसेना प्रवक्ता संजय शिरशाट ने हालांकि कहा कि ¨शदे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। वह शायद उप मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहेंगे।