Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब धांधली का पता चलता है तो भाजपा युवाओं पर लाठीचार्ज करती है', पटना की घटना पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 05:13 PM (IST)

    पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की घटना पर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक वीडियो साझा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि धांधली छिपाने की खातिर छात्रों पर यह लाठीचार्ज किया गया है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार दोहरे अत्याचार का प्रतीक बन गई है।

    Hero Image
    बिहार लाठीचार्ज पर भाजपा पर हमलावर कांग्रेस। ( फोटो- पीटीआई )

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा रद करने की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा की। पार्टी ने कहा कि बल प्रयोग करके यह छात्रों के मनोबल को तोड़ने की कोशिश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने भाजपा पर देशभर में पेपर लीक माफिया का जाल फैलाने का आरोप लगाया। यह भी कहा कि माफिया युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है। पार्टा का आरोप है कि पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पेपर लीक और धांधली को छिपाने की खातिर की गई है।

    युवाओं को चुप कराने की कोशिश

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा कि जब धांधली का पता चलता है तो भाजपा बेशर्मी से इनकार करती है या युवाओं पर लाठीचार्ज करके उन्हें चुप कराने की कोशिश करती है।

    खरगे बोले- अमानवीय अत्याचार

    मल्लिकार्जुन खरगे ने लाठीचार्ज का एक वीडियो भी साझा किया। उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार ने पेपर लीक और धांधली को छिपाने के लिए बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर क्रूर लाठीचार्ज और अमानवीय अत्याचार किया है। उनकी यह प्रतिक्रिया पटना में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज के एक दिन बाद आई है।

    दावा- सात साल में 70 पेपर लीक

    खरगे ने आगे कहा कि युवाओं के खिलाफ तानाशाही का इस्तेमाल कर उनका मनोबल तोड़ने की कोशिश बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। उन्होंने भाजपा पर पूरे देश में पेपर लीक माफिया का जाल फैलाने का आरोप लगाया। खरगे ने दावा किया कि पिछले सात सालों में 70 से अधिक पेपर लीक हो चुके हैं। बीपीएससी परीक्षा देने वाले 3.28 लाख युवाओं का भविष्य अधर में लटका है।

    दोहरे अत्याचार का प्रतीक बनी सरकार: प्रियंका

    कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार युवाओं पर दोहरे अत्याचार का प्रतीक बन गई है। एक्स पर उन्होंने लिखा कि बिहार में तीन दिन के अंदर दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया।

    परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक रोकना सरकार का काम है। लेकिन भ्रष्टाचार रोकने की जगह छात्रों को आवाज उठाने से रोका जा रहा है। इस कड़ाके की ठंड में युवाओं पर पानी की बौछार और लाठीचार्ज करना अमानवीय है। भाजपा का डबल इंजन युवाओं पर डबल अत्याचार का प्रतीक बन गया है।

    बीपीएससी परीक्षा रद करने की मांग

    बिहार में बीपीएससी की परीक्षा रद करने मांग छात्र कर रहे हैं। रविवार को पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर पानी की बौछार और लाठीचार्ज किया। पुलिस का कहना है कि पटना के गांधी मैदान में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के साथ आंदोलनकारी छात्रों ने मुख्यमंत्री आवास तक मार्च करने की कोशिश की। इस वजह से कार्रवाई करनी पड़ी। छात्र 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी परीक्षा को रद करने की मांग कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली गए नीतीश कुमार महागठबंधन में करेंगे वापसी? सियासी अटकलों पर तेजस्वी यादव की दो टूक

    यह भी पढ़ें: यूपी में हुए उलटफेरों ने राजनीतिक दलों को दिए भविष्य के संकेत.... किसी का बढ़ा कद तो किसी के अस्तित्व पर सवाल

    comedy show banner