कांग्रेस में शुरू हुई लोकसभा चुनाव के लिए हलचल, खरगे की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की पहली बैठक
टास्क फोर्स की इस बैठक को लेकर पार्टी ने किसी तरह की टीका-टिप्पणी से परहेज किया। हालांकि सूत्रों ने यह जरूर बताया कि मौजूदा राजनीतिक हालात और राज्यों के चुनाव की चर्चा के साथ 2024 के सियासी परिदृश्य को लेकर प्रारंभिक चर्चा हुई।

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। राजनीतिक चुनौतियों से उबरने की कोशिशों में जुटी कांग्रेस में अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सरगर्मी शुरू हो गई है। 2024 लोकसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस टास्क फोर्स की सोमवार को हुई बैठक पार्टी में शुरू हुई इस हलचल का पहला संकेत है। कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कमान संभालने के बाद टास्क फोर्स की यह पहली बैठक थी।
2024 के सियासी परिदृश्य को लेकर हुई प्रारंभिक चर्चा
टास्क फोर्स की इस बैठक को लेकर पार्टी ने किसी तरह की टीका-टिप्पणी से परहेज किया। हालांकि, सूत्रों ने यह जरूर बताया कि मौजूदा राजनीतिक हालात और राज्यों के चुनाव की चर्चा के साथ 2024 के सियासी परिदृश्य को लेकर प्रारंभिक चर्चा हुई। पार्टी मोदी सरकार के कामकाज और चुनावी वादों की वास्तविकता जैसे विषयों का अध्ययन करने के साथ भविष्य की सियासी रणनीति तैयार करेगी।
टास्क फोर्स के सदस्य
बैठक के दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे समर्थन और पार्टी कैडर में बढ़े उत्साह जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के साथ वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, प्रियंका गांधी वाड्रा आदि इस टास्क फोर्स के सदस्य हैं। उदयपुर संकल्प शिविर के बाद तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस टास्क फोर्स का गठन किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।