Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'संविधान की रक्षा कर रहा था, इसलिए हुई सूर्यवंशी की हत्या', महाराष्ट्र सरकार पर भड़के राहुल गांधी

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 05:22 PM (IST)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी में सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे के परिवार से मुलाकात की। सूर्यवंशी की न्यायिक हिरासत में मौत हुई है। वहीं विजय ने हिंसा के दौरान जान गंवाई थी। राहुल गांधी ने दोषियों को सख्त सजा देने और सरकार से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस और सरकार पर निशाना साधा।

    Hero Image
    सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मिलते राहुल गांधी। ( फोटो- @INCIndia)

    पीटीआई, परभणी। रायबरेली से सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मिले। राहुल गांधी नांदेड़ हवाई अड्डे पहुंचे। इसके बाद सड़क मार्ग से परभणी पहुंचे। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सूर्यवंशी की हत्या पुलिस ने की है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी ने हिंसा में जान गंवाने वाले विजय वाकोडे के परिवार से भी मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा में नेता विपक्ष ने कहा कि सूर्यवंशी की हत्या सिर्फ इसलिए की गई है, क्योंकि वह वंचित समाज थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे। परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि यह 100 फीसदी हिरासत में मौत का मामला है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई होनी चाहिए।

    सीएम ने विधानसभा में झूठ बोला: राहुल

    पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की है। परिवार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अलावा कुछ तस्वीरें और वीडियो भी दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में झूठ बोला है। सिर्फ वंचित समाज से होने की वजह से युवक की हत्या की गई है।

    'आरएसएस की विचारधारा संविधान को खत्म करने की'

    जब राहुल गांधी से पूछा गया कि इस घटना का कौन जिम्मेदार है? इस पर उन्होंने कहा कि विचारधारा जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री ने बोला है, इसलिए वह भी जिम्मेदार हैं। राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा संविधान को खत्म करने की है। राहुल गांधी ने जल्द से जल्द मामला सुलझाने और दोषियों को सजा देने की मांग की।

    न्यायिक जांच का आदेश

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा था कि सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया था कि उसे प्रताड़ित नहीं किया गया। सीसीटीवी फुटेज में भी क्रूरता का कोई सबूत नहीं दिख रहा है। हालांकि सीएम फडणवीस ने परभणी हिंसा की न्यायिक जांच का आदेश दिया है।

    क्या है मामला?

    10 दिसंबर को परभणी में रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास लगी संविधान की प्रति को तोड़ने का मामला सामने आया। 11 दिसंबर को कुछ संगठनों ने बंद का एलान किया। मगर यह विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। पुलिस ने हिंसा के आरोप में परभणी के शंकर नगर निवासी सूर्यवंशी (35) समेत 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया।

    पुलिस के मुताबिक 15 दिसंबर को सीने में दर्द और बेचैनी की वजह से सूर्यवंशी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। सूर्यवंशी को परभणी जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया था।

    यह भी पढ़ें: 'शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी', बांग्लादेश सरकार ने भारत से कहा- उन्हें वापस भेजिए

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से बांग्लादेश पहुंचे जहाज ने क्यों बढ़ाई भारत की टेंशन, इसमें क्या है लोड, इतनी चर्चा क्यों?