Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'वक्त बदलेगा, सजा जरूर मिलेगी', वोट चोरी वाले आरोप पर राहुल गांधी का नया वीडियो; क्या-क्या कहा?

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 01:08 PM (IST)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर संस्थागत चोरी का आरोप लगाया है जिसमें वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को गरीबों के वोटिंग राइट्स छीनने की साजिश बताया गया है। राहुल ने बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग बिहार में एसआईआर इसलिए लाया है क्योंकि कांग्रेस ने उनकी चोरी पकड़ ली है।

    Hero Image
    राहुल गांधी ने SIR को लेकर फिर चुनाव आयोग पर लगाए आरोप

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर एक बार फिर चुनाव आयोग पर हमला बोला है। ताजा हमले में राहुल ने दावा किया है वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण एक 'संस्थागत चोरी' है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने दावा किया कि चुनाव आयोग गरीबों के वोटिंग राइट्स को छीनने के इरादे से इस 'चोरी' को अंजाम देने के लिए बीजेपी के साथ 'खुलेआम मिलीभगत' कर रहा है।

    वक्त बदलेगा, सजा जरूर मिलेगी- राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी सिर्फ एक चुनावी घोटाला नहीं, ये संविधान और लोकतंत्र के साथ किया गया बड़ा धोखा है। देश के गुनहगार सुन लें, वक्त बदलेगा, सजा जरूर मिलेगी।

    राहुल ने चुनाव आयोग पर BJP से मिलीभगत आरोप लगाया

    राहुल गांधी नेअपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि बिहार में एसआईआर को इसलिए लाया गया है क्योंकि चुनाव आयोग जानता है कि हमने उनकी चोरी पकड़ ली है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और भाजपा चुनावों की चोरी के लिए मिलीभगत कर रहे हैं।

    राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक दिन बाद, जिसमें उन्होंने देश भर के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में कथित तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे 'वोट चोरी' मॉडल की ओर इशारा किया था, राहुल ने कांग्रेस द्वारा की गई जांच और 2024 के लोकसभा चुनावों से कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों के विश्लेषण से क्या पता चलता है, इसकी व्याख्या करते हुए एक वीडियो जारी किया।

    राहुल गांधी वीडियो में अपने दावों को दोहराते हुए कहा कि कर्नाटक की बैंगलोर सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में पांच तरह की हेराफेरी के जरिए 1 लाख से अधिक वोट 'चुराए' गए।

    अगर 10-15 सीट...तो बनती इंडी गठबंधन की सरकार- राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 वोट चोरी हुए। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत में ऐसी 100 से ज्यादा सीटें हैं। यहां जो हुआ है, वही इन सीटों पर भी हुआ है। अगर भाजपा की 10-15 सीटें कम होतीं, तो मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते और भारत में इंडी गठबंधन की सरकार होती।

    महादेवपुरा क्षेत्र में हुई वोटों की चोरी- राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता का दावा है कि महादेवपुरा क्षेत्र में 1,00,250 वोटों की चोरी हुई, जिसमें 11,965 डुप्लीकेट मतदाता, 40,009 फर्जी और अमान्य पते वाले, 10,452 बल्क मतदाता या एकल पते वाले मतदाता, 4,132 अवैध फोटो वाले मतदाता और 33,692 नए मतदाताओं के फॉर्म 6 का दुरुपयोग करने वाले मतदाता शामिल हैं।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के 'वोटचोरी' वाले आरोपों पर क्या बोले शशि थरूर? चुनाव आयोग से कह दी ये बड़ी बात