Karnataka Politics: क्या सिद्दरमैया छोड़ देंगे सीएम की कुर्सी? मुख्यमंत्री को मिली नई जिम्मेदारी पर बीजेपी ने कसा तंज
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया को कांग्रेस के ओबीसी विभाग की सलाहकार परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया है। भाजपा का कहना है कि यह कांग्रेस का बेंगलुरु में चल रहे खेल को सुलझाने का प्रयास है। सिद्दरमैया ने कहा कि उन्हें इस नियुक्ति की जानकारी नहीं है और वह आलाकमान से बात करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस नियुक्ति का राष्ट्रीय राजनीति में जाने से कोई लेना-देना नहीं है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक में सियासी हलचल तेज है। वजह सीएम सिद्दरमैया का पद है। दरअसल, लगातार अटकलें लगाई जा रही है कि सिद्दरमैया को सीएम पद से हटाया जा सकता है। वहीं, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
दरअसल, सिद्दरमैया की सियासी भविष्य को लेकर अटकलें इसलिए भी तेज हो चुकी है, क्योंकि कांग्रेस आलाकमान ने सीएम को एक नई जिम्मेदारी दी है। सिद्दरमैया को कांग्रेस के ओबीसी विभाग की सलाहकार परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया है।
कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता चालावादी नारायणस्वामी ने कहा कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे को भी राज्य की राजनीति से हटाने के लिए ऐसा ही तरीका अपनाया था। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख खरगे अब "रबर स्टाम्प" बन चुके हैं और अब सिद्धरमैया की बारी है।
नई जिम्मेदारी को लेकर क्या बोले सीएम?
ओबीसी पैनल के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अशोक गहलोत और भूपेश बघेल सहित 24 नेताओं के नाम प्रस्तावित किए गए हैं। दिलचस्प बात है कि सीएम सिद्दरमैया को भी मिली नई जिम्मेदारी का पता नहीं था। जब मीडियाकर्मी ने उनसे नई जिम्मेदारी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है मैं आलाकमान से बात करूंगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह यह जिम्मेदारी संभालेंगे, उन्होंने कहा, "क्या मुझे जिम्मेदारी मिलने पर भाग जाना चाहिए? मैंने इस भूमिका की मांग नहीं की थी और मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पार्टी हाईकमान ने इसकी घोषणा की है। मैं उनसे बात करूंगा।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस नियुक्ति को उनके राष्ट्रीय राजनीति में जाने से कोई लेना-देना नहीं है।
राष्ट्रीय राजनीति में नहीं जा रहे सिद्दरमैया : जी परमेश्वर
कर्नाटक में भाजपा के एक अन्य प्रमुख नेता और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, "मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी का इरादा है कि सिद्दरमैया को सीएम पद से हटाया जाए। हालांकि, राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने इस बात को खारिज कर दिया कि सिद्दरमैया राष्ट्रीय राजनीति में जा रहे हैं।
डीके शिवकुमार के करीबियों ने बढ़ाई सिद्दरमैया की चिंता
पिछले कुछ हफ्तों से कर्नाटक कांग्रेस में उथल-पुथल मची हुई है, क्योंकि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के कुछ करीबी विधायकों ने मुख्यमंत्री पद में बदलाव की मांग की है। हालांकि, कांग्रेस आलाकमान ने संकेत दिया है कि उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है। वरिष्ठ पार्टी नेता और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला को संकटमोचक के तौर पर बेंगलुरु भेजा गया, लेकिन उन्होंने दावा किया कि उनका दौरा एक संगठनात्मक अभ्यास था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।