कर्नाटक: बीजेपी नेता के बेटे पर मेले के दौरान हवाई फायरिंग का आरोप, FIR दर्ज; बंदूक चलाने का वीडियो हुआ वायरल
कर्नाटक के बेलगावी जिले में रमेश जारकीहोली के बेटे संतोष जारकीहोली का धार्मिक मेले में बंदूक से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस ने संतोष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। संतोष भीड़ के बीच हवा में गोली चलाते नजर आ रहे हैं। कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा है कि कानून सबके लिए बराबर है और किसी को बचाया नहीं जाएगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के बेलगावी जिले के गोकाक शहर में एक धार्मिक मेले के दौरान रमेश जारकीहोली के बेटे संतोष जारकीहोली का बंदूक से फायरिंग करते हुए वीडियो सामने आया है।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने संतोष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वायरल वीडियो में संतोष भीड़ के बीच हवा में गोली चलाते नजर आ रहे हैं।
घटना शनिवार को गोकाक में लक्ष्मी देवी मंदिर मेले के दौरान की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और गोकाक टाउन पुलिस स्टेशन में संतोष जारकीहोली के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
कर्नाटक के गृह मंत्री का बयान
पुलिस के मुताबिक, यह मामला सार्वजनिक स्थल पर गैरकानूनी तरीके से हथियार चलाने से जुड़ा है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने आलोचना की है।
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून सबके लिए बराबर है और किसी को भी बचाया नहीं जाएगा।
कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा, "एक औपचारिक शिकायत दर्ज हो चुकी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अपना काम बिना किसी दबाव के करेगी।"
जल्द हो सकती है पूछताछ
पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिया है कि संतोष जारकीहोली को इस मामले में पूछताछ के लिए जल्द समन भेजा जा सकता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वे सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए हथियार चला रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।