उज्जैन में मोहर्रम के जुलूस में बवाल, प्रतिबंधित मार्ग में घुसने के लिए पुलिस से हाथापाई; लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा
उज्जैन में मोहर्रम के जुलूस को प्रतिबंधित मार्ग पर निकालने की कोशिश करने पर पुलिस और जुलूस में शामिल लोगों के बीच झड़प हो गई। भीड़ ने बैरिकेड तोड़ दिए और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

जेएनएन, उज्जैन। उज्जैन में प्रतिबंधित मार्ग पर जबरिया मोहर्रम का जुलूस निकाल रहे लोगों को पुलिस ने रोका तो बखेड़ा हो गया। जुलूस में शामिल लोगों ने बैरिकेड तोड़ दिए। पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की। इसमें पांच पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।
पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान घोड़ा लेकर कुछ लोग जबरन प्रतिबंधित मार्ग अब्दालपुरा की ओर घुस रहे थे।
पुलिस से भीड़ ने की हाथापाई
इनका नेतृत्व इरफान उर्फ लल्ला कर रहा था। खजूरवाली मस्जिद चौराहा के पास पुलिस ने रोकना चाहा तो भीड़ हाथापाई पर उतारू हो गई। बैरिकेड तोड़ने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। उपद्रव का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। पुलिस प्रसारित वीडियो व सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवियों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है।
वहीं उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान शनिवार रात वितरित किए गए पेय और खाद्य पदार्थों के सेवन से शिया समुदाय के सोगवार समेत करीब 200 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। एक व्यक्ति की मौत हो गई। डीएम मनीष बंसल के अनुसार, वितरित किए गए पेय और खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं। उल्टी और दस्त के बाद सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। एसीएमओ कुनाल जैन ने बताया कि लोगों की हालत में सुधार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।