Shivraj Singh Chauhan: 'मांगने से पहले मरना बेहतर...', सीएम की कुर्सी जाने पर क्या-क्या बोले शिवराज सिंह
MP News मध्य प्रदेश में विधायक मोहन यादव को मुख्यमंत्री घोषित किया गया है। शिवराज सिंह की जगह बीजेपी आलाकमान ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री चुना है। उधर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। शिवराज ने कहा कि कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा। बता दें कि एमपी ने बीजेपी ने 163 सीटें जीती हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों के करीब एक हफ्ते बाद बीजेपी ने अपने नए सीएम का एलान कर दिया। बीजेपी ने चौंकाते हुए विधायक मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया। हालांकि, मुख्यंत्री के तौर पर शिवराज सिंह का नाम लिया जा रहा था, लेकिन सारे कयास धरे के धरे रह गए।
मोहन यादव को सीएम घोषित किए जाने के अगले दिन शिवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की सरकार जो तेजी से काम चल रहे हैं, उन्हें पूरा करेगी। लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी और प्रगति और विकास की दृष्टि से मध्य प्रदेश नई ऊंचाइयां छुएगा।
#WATCH ...एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा। इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा...: मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/S7NAOoigMA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2023
शिवराज सिंह का बड़ा बयान
शिवराज ने आगे कहा कि एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा, इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा।
और क्या-क्या बोले शिवराज सिंह?
शिवराज ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे समय-समय पर मार्गदर्शन किया। मैं आभार व्यक्त करता हूं। इसके अलावा मैं जनता का भी आभारी हूं, उन्होंने मुझे अपना माना। साथ ही, अधिकारियों को भी धन्यवाद कहूंगा, जिनकी मदद से लाड़ली बहना जैसे योजना बनी। शिवराज ने कहा कि मैं मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों को भी धन्यवाद कहूंगा।
शिवराज से गले लगकर रोईं महिलाएं
शिवराज सिंह की सीएम की कुर्सी जाने के बाद उनके समर्थक काफी निराश हैं। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ महिलाएं शिवराज से गले लगकर रोती दिख रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।